"महापर्व छठ पर बेहतर व्यवस्था व कोरोना गाइडलाइंस के पालन को लेकर प्रशासन मुस्तैदी से रहा मुस्तैद"
 |
खबरें आजतक Live
|
सिकन्दरपुर (ब्यूरो, उत्तर प्रदेश)। आस्था का महापर्व छठ पर बेहतर व्यवस्था व कोरोना गाइडलाइंस का पालन बरकरार रहे, इसको लेकर प्रशासन मुस्तैदी से लगा रहा। उप जिलाधिकारी अभय सिंह ने लेखपालों की तैनाती पहले से ही घाघरा नदी के किनारे स्थित विभिन्न घाटों पर कर दी थी। शुक्रवार को उन्होंने पूरें एक्टिव मोड मे कठौड़ा, डूंहा-बिहरा घाट के अलावा सिकन्दरपुर में भी भ्रमण कर सभी व्यवस्थाओं का विस्तृत का जायजा लिया। उन्होंने लेखपालों के अलावा तैनात पुलिसकर्मियों को स्पष्ट निर्देश दिया कि जब तक त्योहार का समापन न हो जाए और व्रती महिलाएं घर न चली जाएं, तब तक मौके पर ही मुस्तैद रहेंगे। अगर किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत समझ में आए तो तत्काल सूचित करें। उन्होंने विशेष जोर देकर कहा कि लोगों को शारीरिक दूरी का ध्यान रखने की बात जरूर दोहराते रहें। एक जगह बहुत भीड़ नहीं हो। इस दौरान सीओ सिकन्दरपुर पवन कुमार, ईओ संजय राव भी साथ थे।
रिपोर्ट- विनोद कुमार गुप्ता