"ग्राम स्तर पर रोजगार हेतु वित्तीय सामाजिक एवं प्रशिक्षण स्तर का सहयोग प्रदान करने हेतु समूह का हुआ गठन"
![]() |
खबरें आजतक Live |
रतसर (बलिया, उत्तर प्रदेश)। विकासखंड गड़वार अंतर्गत रतसर ग्राम सभा में दिनांक 6 नवंबर दिन शुक्रवार को ग्रामसभा की गरीब बेरोजगार महिलाओं को उत्तर प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन अंतर्गत ग्राम पंचायत स्तर पर महिला स्वयं सहायता समूह के द्वारा उनको अपने ग्राम स्तर पर रोजगार हेतु वित्तीय सामाजिक एवं प्रशिक्षण स्तर का सहयोग प्रदान करने हेतु समूह का गठन किया गया। ब्लॉक मिशन मैनेजर विशाल तिवारी ने बताया कि विकास खण्ड गड़वार में सार्वजनिक वितरण प्रणाली, आंगनबाड़ी, बाल पुष्टाहार, स्कूल ड्रेस सिलाई, मास्क सिलाई, महिला स्वरोजगार आदि स्वयं सहायता समूह निर्मित है, जिसमें से 111 स्वयं सहायता समूह वित्तीय वर्ष 2020-21 में ही निर्मित है। इस अवसर पर ग्राम प्रधान रतसर कला स्मृति सिंह, ग्राम विकास अधिकारी देवानंद गिरी, ब्लॉक मिशन मैनेजर विशाल तिवारी, डॉ विपिन बिहारी उपाध्याय, मेंबर अजय सोनी,असलम आदि उपस्थित रहे।
रिपोर्ट- बलिया ब्यूरो लोकेश्वर पाण्डेय