"स्कूलों को खोलने के निर्णय के बाद जिला विद्यालय निरीक्षक ने कोविड-19 प्रोटोकॉल की तैयारियों का लिया जायजा"
![]() |
| खबरें आजतक Live |
सिकंदरपुर (बलिया, उत्तर प्रदेश)। स्कूलों को खोलने के निर्णय के बाद कोविड-19 प्रोटोकॉल की तैयारियों का जायजा लेने के लिए जिला विद्यालय निरीक्षक भास्कर मिश्र ने शनिवार को दर्जन भर स्कूलों का निरीक्षण किया। इसी क्रम में सिकंदरपुर स्थित गंगोत्री देवी इंटर कॉलेज के प्रांगण में पहुंचकर उन्होंने सभी कमरों सहित विद्यालय का कैंपस व अन्य व्यवस्थाओं की बारीकी से विस्तृत जानकारी लेने के बाद संतुष्टि व्यक्त करते हुए प्रबंधक डॉ नरेंद्र प्रसाद गुप्ता व प्रधानाचार्य राजेश गुप्ता को की प्रशंसा करते हुए कहा कि निश्चित ही विद्यालय के अंदर की सारी व्यवस्थाएं व्यवस्थित कर दी गई हैं। इस दौरान उन्होंने अभिभावकों से जारी होने वाले अनुमति पत्र को मांग कर उन्होंने देखा व संतुष्टि व्यक्त किया तथा प्रत्येक क्लास में सेनीटाइज करने की व्यवस्थाओं को देखने के बाद उन्होंने बताया कि यहां की सारी व्यवस्थाएं चुस्त-दुरुस्त हैं।
आशा व्यक्त किया कि विद्यालय संचालन में कोई बाधा न हो। इस दौरान वह प्रधानाचार्य को कुछ आवश्यक निर्देश भी दिए और कहां ध्यान रखा जाए कि सभी अध्यापक मास्क के साथ विद्यालय में प्रवेश करें तथा बच्चों को भी यह निर्देश दिया जाए कि मास्क का प्रयोग करें और अपने पास सेनेटाइजर रखें। उन्होंने सभी से सोशल डिस्टेंस का पालन करने साफ सफाई रखने आदि बातें कहीं। इस दौरान स्कूल के प्रबंधक व प्रधानाचार्य से स्पष्ट रूप से कहा कि कोविड सुरक्षा के प्रति पूरी सतर्कता बरती जानी चाहिए। इस दौरान हीरालाल बर्मा,शौकत अली अंसारी, प्रकाश मिश्रा,चन्द्रमा राम, वीर बहादुर चौहान आदि लोग मौजूद रहे।
रिपोर्ट- बलिया ब्यूरो लोकेश्वर पाण्डेय


