"बेखौफ अपराधियों ने एक 24 वर्षीय युवक की गला रेत कर की हत्या, सरकार का दावा प्रदेश में कानून का राज पर जमीनी हकीकत ठीक उलट"
![]() |
खबरें आजतक Live |
जहां देर रात 24 वर्षीय युवक की उसके साथियों ने मामूली कहा सुनी में खौफ नाक तरीके से गला काट कर हत्या कर दी और मौके से फरार हो गये। घटना की जानकारी मिलते ही आनन फानन में मौके पर पुलिस व आलाधिकारी घटना स्थल पर पहुंच कर निरीक्षण किया। अपर पुलिस अधीक्षक अवनीश कुमार मिश्र ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि गांव के बगल के रहने वाले 24 वर्षीय युवक की गला काट कर हत्या की गई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मामले में जांच की जा रही है। हत्यारों को जल्द गिरफ्तार कर जेल भेज दिया जाएगा।
रिपोर्ट- अम्बेडकरनगर डेस्क