"जिला अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में एक कोरोना पाजिटिव महिला मरीज की मौत, परिजनों ने लगाया लापरवाही का आरोप"
![]() |
खबरें आजतक Live |
बलिया (ब्यूरो) जिला अस्पताल की इमरजेंसी में रविवार की शाम को एक कोरोना पाजिटिव महिला मरीज की मौत हो गई। इसके बाद परिजनों ने स्वास्थ्य कर्मचारियों पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए हंगामा शुरू कर दिया। बताते चले कि गड़वार थानान्तर्गत जनऊपुर गांव निवासी रीता देवी (35) को सांस लेने में तकलीफ होने पर परिजनों ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया था। इसी बीच महिला की अचानक ज्यादा तबियत खराब हो गयी और उसकी मृत्यु हो गयी। परिजनों ने स्वास्थ्य कर्मियों पर आक्सीजन का सिलेंडर समय से नहीं लगाने से मौत होने का आरोप लगाया। परिजनों ने बाहर से दवा भी खरीद कर मंगाने का भी आरोप लगाया है। कुछ ही देर में ही वहां अफरा-तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया। उधर कोरोना की पुष्टि होते ही अस्पताल के चिकित्सक भी उपचार से अपने हाथ खड़े कर दिए। इसलिए कि उनके पास कोरोना मरीजों के उपचार के लिए बचाव किट तक उपलब्ध नहीं था। जिला अस्पताल के डॉक्टर समीर ने बताया कि महिला की तबीयत पहले से ही ज्यादा खराब थी उसके अस्पताल में आते ही इलाज शुरू कर दिया गया। कोरोना जांच भी कराया गया। रिपोर्ट पॉजिटिव आते ही उसे एल- वन अस्पताल में भर्ती कराने की प्रक्रिया भी शुरू हो गई थी तब तक उसकी अचानक मौत हो गई।
रिपोर्ट- बलिया ब्यूरो लोकेश्वर पाण्डेय