"राज्य की लगभग 59 हजार ग्राम पंचायतों का कार्यकाल 25 दिसंबर को हो जायेगा समाप्त, अगले साल मई-जून तक हो सकते हैं चुनाव"
![]() |
खबरें आजतक Live |
इस बार कई सिटिंग हेड, बीडीसी और जिला पंचायत सदस्यों के चुनाव लड़ने का सपना टूटने वाला है। 80 प्रतिशत से अधिक पंचायत प्रतिनिधियों ने चुनाव आयोग के दिशानिर्देशों और नियमों का पालन नहीं किया है। चुनाव आयोग ने चुनाव के समय खर्च का ब्योरा प्रस्तुत करने का आदेश जारी किया था। चुनाव आयोग ने तब कहा था कि अगर कोई उम्मीदवार चुनाव में हुए खर्च का ब्योरा नहीं देता है, तो उसे चुनाव लड़ने से अयोग्य भी ठहराया जा सकता है। चुनाव आयोग के इस फरमान को जीतने या हारने वाले 80 प्रतिशत से अधिक लोगों ने इसका पालन नहीं किया। ऐसी स्थिति में, आगामी चुनाव में नामांकन के समय, चुनाव आयोग यह देखेगा कि किसने विवरण दिया है और किसने नहीं। जिन लोगों ने विवरण नहीं दिया है, वे भी उन्हें चुनाव लड़ने से अयोग्य ठहरा सकते हैं।
दूसरी तरफ, पंचायत चुनाव के लिए योगी सरकार भी अलग तैयारी कर रही है। हाल ही में खबर आई थी कि योगी सरकार राज्य में होने वाले त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर बड़ा फैसला ले सकती है। योगी सरकार ग्राम पंचायत, क्षेत्र पंचायत और जिला पंचायत चुनावों को लेकर बड़ा संशोधन करने की तैयारी कर रही है। वास्तव में, जनसंख्या नियंत्रण को प्रोत्साहित करने के लिए, सरकार दो से अधिक बच्चों के साथ पंचायत चुनाव लड़ने पर प्रतिबंध लगा सकती है। इसके साथ ही उम्मीदवारों की न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता निर्धारित करने की तैयारी है। बता दें कि इस प्रस्ताव को कैबिनेट के जरिए मंजूरी मिल सकती है।
उत्तर प्रदेश चुनाव आयोग के विशेष अधिकारी जेपी सिंह का कहना है कि पंचायत चुनावों के लिए केंद्रीय पंचायती राज अधिनियम में जो भी बदलाव किए गए हैं, चुनाव लड़ने के लिए उम्मीदवारों के परिवर्तन राज्य सरकारों पर छोड़ दिए गए हैं। अगर उत्तर प्रदेश सरकार नए उम्मीदवारों की योग्यता तय करना चाहती है, तो उसे विधायिका के सत्र को बुलाना होगा और विधेयक को पारित करवाना होगा। इस उद्देश्य के लिए कैबिनेट की मंजूरी भी आवश्यक है।
रिपोर्ट- लखनऊ डेस्क