Left Post

Type Here to Get Search Results !

आधार कार्ड बनाने के नाम पर इस क्षेत्र मे खुलेआम हो रही धन की उगाही

इतने बड़े क्षेत्र में मात्र तीन जगह ही आधार कार्ड बनाने की व्यवस्था "ऊँट के मुंह मे जीरा" हो रहा साबित
खबरें आजतक Live
बैरिया (बलिया, उत्तर प्रदेश) स्थानीय तहसील क्षेत्र में आधार कार्ड बनाने मे भारी धन की उगाही हो रही है। पूरे तहसील क्षेत्र में मात्र रानीगंज, बैरिया व दलनछपरा डाकघर में ही आधार कार्ड बनाया जा रहा है। उल्लेखनीय है कि स्कूल, नौकरी व अन्य महत्वपूर्ण क्षेत्रों में आधारकार्ड की उपयोगिता को अनिवार्य कर दिया गया है, परन्तु आधारकार्ड बनाने को लेकर लोग काफी परेशान है। आधारकार्ड बनाने के लिए पूरे क्षेत्र में रानीगंज, बैरिया व दलनछपरा के मात्र तीन डाकघरों को ही अधिकृत किया गया है। स्थिति यह है कि इतने बड़े क्षेत्र में मात्र 3 जगह ही आधार कार्ड बनाने की व्यवस्था "ऊँट के मुंह मे जीरा" साबित हो रही है। स्कूलों में एडमिशन कराने व नौकरियों के उम्मीदवार छात्र व युवाओं के लिये आधारकार्ड बनाना टेड़ी खीर साबित हो रही है। अनलॉक डाउन होने के बावजूद जरूरतमंद लोगों की सैकड़ों की तादात में डाकघरों पर प्रतिदिन भीड़ उमड़ रही है और लोग गुथम-गुथी के साथ खुल्लेआम सोशल डिक्टेसन की धज्जियां उड़ा रहे है। सूत्रों की माने तो आधारकार्ड बनवाने के लिये इन दिनों कई दलाल भी सक्रिय है और एक आधारकार्ड बनाने में दो सौ से लेकर दो हजार रुपये तक की वसूली की जा रही है। स्थानीय नागरिकों ने जिलाधिकारी का ध्यानाकर्षण कराते हुये मांग की है कि आधारकार्ड बनाने के लिए किसान सेवा केंद्रों को भी अधिकृत कर दिया जाय जिससे सुगमता से वे आधारकार्ड बनवा सके।

रिपोर्ट- बलिया ब्यूरो लोकेश्वर पाण्डेय

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
image image image image image image image

Image   Image   Image   Image  

--- Top Headlines ---