बलिया जनपद के रसड़ा पुलिस चौकी पर युवक की पिटाई से क्षुब्ध लोगों ने जमकर किया तोड़फोड़, एडिशनल एसपी समेत कई पुलिसकर्मी हुए घायल
 |
खबरें आजतक Live |
बलिया (उत्तर प्रदेश) जिले के रसड़ा कस्बा में युवक की पिटाई से क्षुब्ध भीड़ ने चौकी पर तोड़फोड़ कर दिया। इसमें एएसपी संजय कुमार सहित कई पुलिसकर्मी गंभीर रूप से चोटिल हो गए। पुलिस की निर्मम पिटाई से घायल युवक को देख आक्रोशित भीड़ चौकी प्रभारी व दीवान के खिलाफ कठोर कार्रवाईं की मांग को लेकर गुरुवार की सुबह राजधानी राज्य मार्ग पर धरना पर बैठ गई । इसकी खबर है लगते ही मौके पर कई थानों की फोर्स पहुंच गई। पुलिस के लाख मान मन्नवल के बाद भी भीड़ कार्रवाईं की मांग पर अड़ी रही। देखते ही देखते भीड़ में शामिल अराजकतत्वों ने पुलिसचौकी पर तोड़फोड़ शुरू कर दी। जिसके जबाब में पुलिस ने लाठी जार्च कर दिया। पुलिस की इस कार्रवाईं से आक्रोशित भीड़ ने उल्टा पुलिस पर ईट पत्थरों से हमला कर दिया, जिसमें एएसपी संजय कुमार सहित कई पुलिसकर्मियों को का सर फट गया। इसकी खबर लगते ही मौके पर जिला मुख्यालय से लेकर सभी थानों व मऊ जिले की फोर्स मौके पर पहुंच गई। स्थिति को गम्भीर देखते हुए डीएम व एसपी भी मौके पर पहुंच गए। इस दौरान पुलिस अधीक्षक देवेंद्र नाथ ने बताया कि इस घटना में जो भी शामिल होगा चाहे वह आम नागरिक हो या पुलिसकर्मी किसी को बख्शा नहीं जाएगा कठोर कानूनी कार्रवाई की जाएगी
रिपोर्ट- एस० के० शर्मा (उप सं० क्राइम)