"भाजपा की सरकार ने बलिया जिले को एक और दी उपलब्धि, सैनिक स्कूल के लिए जमीन आवंटन का कार्य पूर्ण"
![]() |
खबरें आजतक Live |
बलिया (ब्यूरो, उत्तर प्रदेश) भाजपा की सरकार ने बलिया जिले को एक और उपलब्धि दी है। अगर सब कुछ ठीक-ठाक रहा तो जिले के पूर क्षेत्र में स्पोर्ट कॉलेज परिसर से ही सटे सैनिक स्कूल का निर्माण होगा। सैनिक स्कूल के लिए जमीन आवंटन का कार्य पूर्ण हो गया है। अब वहां दिशा निर्धारण का कार्य प्रगति पर है। इसकी कवायद पूरी होते ही निर्माण का कार्य प्रारंभ होगा। जिले में सैनिक स्कूल स्थापित होने के पीछे सिकन्दरपुर विधायक संजय यादव का अथक प्रयास है। प्रस्तावित मेडिकल कॉलेज का कार्य अभी जमीन न मिलने के कारण अधर में लटका है। विधायक सिकन्दरपुर संजय यादव ने मुख्यमंत्री और भारत सरकार से आग्रह किया था कि जिले में एक सैनिक स्कूल स्थापित किया जाए। विधायक के आग्रह को शासन ने भी स्वीकार कर लिया है तथा कवायद प्रारंभ हो चुकी है। सैनिक स्कूल के लिए स्थान चयन की बात आई तो स्पोर्ट कॉलेज परिसर में ही इसे आवंटित किया गया। स्पोर्ट्स कॉलेज परिसर में अधिक जमीन होने के कारण आधी जमीन सैनिक स्कूल को दे दी गई। सैनिक स्कूल के लिए जमीन आवंटन का कार्य चल रहा है। दिशा आवंटित होते ही सैनिक स्कूल निर्माण की प्रक्रिया जल्द ही प्रारंभ हो जाएगी। इस बारे में सिकंदरपुर के विधायक संजय यादव ने बताया कि पूर में सैनिक स्कूल की स्थापना का प्रयास मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कारण संभव हो पाया है। कहा कि सभी औपचारिकताएं पूरी हो गई हैं। जमीन का आवंटन होने के बाद दिशा निर्धारण हो रहा है। शीघ्र ही निर्माण कार्य प्रारंभ होगा। वहीं जिलाधिकारी हरि प्रताप शाही ने बताया कि सैनिक स्कूल सिकंदरपुर विधानसभा क्षेत्र के निर्माणाधीन स्पोर्ट्स कॉलेज के बगल में ही आवंटित किया गया है। पहले यह पूरी जमीन स्पोर्ट्स कॉलेज के नाम से ही आवंटित थी। अब वहां दिशा निर्धारण का कार्य चल रहा है।
रिपोर्ट- विनोद कुमार गुप्ता