Left Post

Type Here to Get Search Results !

बलिया: इन दो कोटेदारों के खिलाफ ग्रामीणों की शिकायत पर जांच टीम ने कार्डधारकों का लिया बयान, जांच रिपोर्ट के बाद दोषियों पर होगी कार्रवाई

image image image image image image image

"उपजिलाधिकारी अभय सिंह के निर्देश पर नायब तहसीलदार धनश्याम तिवारी व सप्लाई इंस्पेक्टर गुफरान अहमद जांच के लिए पहुंचे सिवानकला गांव"

खबरें आजतक Live
सिकन्दरपुर (बलिया) तहसील क्षेत्र के ग्राम सभा सिवानकला मे कोटेदार देवन्ती देवी व लल्लन प्रसाद द्वारा राशन वितरण के दौरान धांधली व घोर अनियमितता की शिकायत ग्रामीणों द्वारा उपजिलाधिकारी से करने के बाद सोमवार को उपजिलाधिकारी अभय सिंह के निर्देश पर नायब तहसीलदार धनश्याम तिवारी व सप्लाई इंस्पेक्टर गुफरान अहमद जांच के लिए सिवानकला गांव मे पहुंचे। इस दौरान जांच अधिकारियों ने एक-एक कार्ड धारकों से कोटेदार द्वारा दिए जा रहे राशन, मुल्य व वजन के बारे में विस्तार से जानकारी ली।
जांच टीम ने पहले सिवानकलां गांव में कार्ड धारकों से कोटेदारों के बारे में जानकारी ली। इसके बाद जांच टीम ग्रामसभा सिवानकलां स्थित नेमा का टोला गांव में पहुंची, जहां पर कार्ड धारकों ने जांच टीम से कोटेदार के खिलाफ धांधली करने की जमकर शिकायत की। वही कम राशन देने से संबंधित सबूत भी जांच अधिकारियों को सौंपा। धांधली व अनियमितता मे ग्रामप्रधान की भी संलिप्तता को लेकर पुछे गए सवाल का जवाब देते हुए ग्राम प्रधान प्रतिनिधि डॉ जितेंद्र गुप्ता ने बताया कि जब से फिंगर लगाने का सिस्टम शुरू हुआ है, तब से राशन वितरण प्रणाली में ग्राम प्रधान का किसी भी तरह का कोई हस्तक्षेप नहीं है। ऐसे मे फिर ग्राम प्रधान की संलिप्तता कैसे हो सकती है। बताया कि आगामी ग्रामप्रधान चुनाव को लेकर कुछ तथाकथित लोग बेवजह भ्रम फैलाकर लोगों को वास्तविक मुद्दों से भटकाना चाहते हैं। कोटेदारों के व्यवहार को लेकर पूछे गए एक सवाल का जवाब देते हुए प्रधान पति ने बताया कि ग्राम सभा के दोनों कोटेदारों द्वारा सही और सुचारू रूप से वितरण किया जा रहा है।
वही नायब तहसीलदार घनश्याम तिवारी ने बताया कि धांधली व अनियमितता की जांच की जा रही है। बताया कि जांच में कुछ कार्ड धारक कोटेदारों के पक्ष में है वहीं ज्यादातर कार्ड धारक कोटेदारों के खिलाफ है। जांच पूरी कर उच्चाधिकारियों को रिपोर्ट सौंपी जाएगी तथा दोषियों पर कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जाएगी।

रिपोर्ट- विनोद कुमार गुप्ता

Image   Image   Image   Image  

--- Top Headlines ---



    Post a Comment

    0 Comments
    * Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.