"जनप्रतिनिधि द्वारा प्रेमिका को सोने की अंगूठी देना पड़ा महंगा, पत्नी के साथ ही प्रेमिका ने भी खाया जहर"
![]() |
खबरें आजतक Live |
बलिया (ब्यूरो) प्रेमजाल में फंसे एक जनप्रतिनिधि द्वारा प्रेमिका को सोने की अंगूठी देना महंगा पड़ गया। भेद खुलने के बाद पहले तो पत्नी के साथ उसका विवाद हो गया। मामला इस कदर बिगड़ा कि पत्नी के साथ ही प्रेमिका ने भी जहर खा लिया। दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। फिलहाल एक का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है। घटना बांसडीह रोड थाना क्षेत्र के एक गांव के जनप्रतिनिधि की जेब में रखी आभूषण दुकान की पर्ची उसकी पत्नी के हाथ लग गयी। सोने की अंगूठी खरीदने की इस पर्ची पर गांव की ही एक महिला का नाम लिखा था, जो कथित रुप से जनप्रतिनिधि की प्रेमिका है। यह देख प्रधान की पत्नी आग बबुला हो गयी तथा पति को खरी-खोटी सुनाते हुए महिला ने (पति की प्रेमिका) को फोन कर हड़काने लगी। यह देख पति ने अपनी पत्नी की पिटाई कर दी। पति के हाथ उठाने से गुस्सायी पत्नी ने घर में रखा जहरीला कीटनाशक खा लिया। आनन-फानन में पति पत्नी को लेकर जिला अस्पताल पहुंचा। डॉक्टरों ने प्राथमिक इलाज के बाद उसे भर्ती कर लिया। पत्नी को अस्पताल में दाखिल कराने के बाद जनप्रतिनिधि प्रेमिका के घर पहुंच गया तथा पत्नी से झगड़ा करने को लेकर नाराजगी जताते हुए उसकी भी पिटाई कर दी और सम्बंध तोड़ने की बात कहते हुए चला गया। इसके बाद उस प्रेमिका ने भी जहर खा लिया। जानकारी होने पर प्रेमी जनप्रतिनिधि ने प्रेमिका को भी एक निजी अस्पताल में ले जाकर भर्ती कराया। इस घटना की जानकारी लोगों को मंगलवार को सुबह हुई तो गांव में चर्चाओं का दौर शुरू हो गया।
रिपोर्ट- बलिया ब्यूरो लोकेश्वर पाण्डेय