Left Post

Type Here to Get Search Results !

बलिया: इस भाजपा विधायक ने इस विद्यालय के बच्चों मे निःशुल्क ड्रेस का किया वितरण, बच्चों से विधायक ने कहीं यें बात

"जूनियर हाईस्कूल के सेन्ट्रल सभागार मे वुधवार को निःशुल्क ड्रेस वितरण समारोह का हुआ आयोजन, बच्चों के चेहरों पर खिलीं मुस्कान"

खबरें आजतक Live
सिकन्दरपुर (बलिया) क्षेत्र स्थित जूनियर हाईस्कूल के सेन्ट्रल सभागार मे वुधवार को निःशुल्क ड्रेस वितरण समारोह का आयोजन किया गया। समारोह के मुख्यातिथि क्षेत्रीय भाजपा विधायक संजय यादव व विशिष्ठ अतिथि खण्ड शिक्षाधिकारी एस० एन० त्रिपाठी रहें। समारोह की शुरुआत मे विधायक संजय यादव ने मां सरस्वती के तैलचित्र पर पुष्प अर्पित कर व दीप प्रज्वलित कर समारोह की शुरुआत की। तत्पश्चात विद्यालय प्रबंधन ने मुख्यातिथि व विशिष्ठ अतिथि को फुल माला पहनाकर व स्मृति चिन्ह भेट कर उनका स्वागत किया। इस दौरान विधायक ने लगभग 110 बच्चों मे ड्रेस का वितरण किया, जिसके बाद बच्चों के चेहरों पर मुस्कान खिल उठीं।
विधायक ने अपने संबोधन में कहा कि हमें गर्व है कि हमारें शिक्षक व बच्चे अथक परिश्रम कर विद्यालय का नाम क्षेत्र मे रोशन कर रहें हैं, जिसके चलते शिक्षा के क्षेत्र मे नवानगर ब्लॉक एक नंबर पायदान पर अपने वर्चस्व को बनाए रखा हैं। कहां की प्रदेश सरकार विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से प्रदेश की जनता को स्वावलंबी व मजबूत बनाने का काम कर रहीं हैं। इस दौरान विधायक ने बच्चों का ध्यान आकृष्ट कराते हुए कहा कि आप सभी मन लगाकर पढ़ें तभी जाकर आपके सपने साकार होंगे। और जब आपके सपने साकार होंगे तभी यह विद्यालय अपनें बुलंदियों के बल पर प्रदेश व जनपद मे नित नयें नयें किर्तिमान स्थापित करेगा। विधायक ने विद्यालय प्रबंधन द्वारा 76 दिन का सभी बच्चों का खाद्यान्न व कन्वर्जन कास्ट समय से भेजने के लिए विद्यालय प्रबंधन की सराहना भी किया।
इसी बीच विद्यालय के प्रधानाचार्य जहीर आलम अंसारी ने बताया कि विद्यालय के कुल 1450 छात्र- छात्राओं को ड्रेस का वितरण होना हैं, लेकिन कोरोना महामारी गाइडलाइंस के दृष्टिगत सभी बच्चों को एक साथ बुलाना संभव नहीं था। इसलिए आज प्रथम चरण मे 110 बच्चों को ड्रेस वितरण किया गया तथा आगें क्रमबद्ध तरिके से सभी बच्चों को ड्रेस वितरित किया जायेगा। कार्यक्रम में मुख्य रूप से मंजय राय, राम बचन यादव, ओपी यादव, अनिल पाण्डेय, छोटक चौधरी, अशोक यादव, अभिलाष मिश्रा, अमरनाथ यादव, सुधीर मिश्रा, विनय यादव, लल्लन शर्मा, सुनील मिश्रा, रामजी गुप्ता, सुशील कुमार व विजेंद्र यादव आदि लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता जहीर आलम व संचालन मोहनकांत राय ने किया।

रिपोर्ट- विनोद कुमार गुप्ता

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
image image image image image image image

Image   Image   Image   Image  

--- Top Headlines ---