अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त मरिया नेत्र दृष्टि केंद्र का हुआ उद्घाटन, प्रत्येक कार्यदिवस पर आंखों की करा सकते हैं जांच, अत्याधुनिक सुविधाओं का उठायें लाभ।
![]() |
खबरें आजतक Live |
Must Read: नाबालिग लड़की से दुष्कर्म कर रहे इस युवक को ग्रामीणों ने पकड़कर खूंटे में बांध जमकर किया पिटाई, पुलिस ने आरोपी को भेजा जेल
यहाँ प्रत्येक कार्यदिवस पर आंखों की जांच करा सकते है तथा अत्याधुनिक सुविधाओं का लाभ ले सकते है। बताते चले कि यह सेंटर पहले भी समय-समय पर सर्जिकल आई कैंप लगाता रहा है। इस अवसर पर रतसर कला की ग्राम प्रधान स्मृति सिंह, अक्सा फाउंडेशन की सचिव दीप्ति सिंह, अनिल प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर, ऑप्टिशियन मधुकर, फील्ड वर्कर अशोक और सुनीता, सिस्टर श्यामला, सेवरिन, मिशेल, सुमित्रा, विजिटिंग डॉक्टर विनोद गुप्ता, अशोक, जानकी देवी आदि लोग मौजूद रहे। इसके साथ ही सेंट मेरिज चिकित्सालय (वाराणसी मेडिकल सोसाइटी) कोरौता, लोहता वाराणसी के सौजन्य से भीमपुरा बलिया में भी नेत्र दृष्टि केंद्र का उद्घाटन किया गया।
रिपोर्ट- बलिया ब्यूरो लोकेश्वर पाण्डेय