पांच तारीख को अयोध्या में पौने तीन घंटे रुकेंगे पीएम मोदी। श्रीराम जन्मभूमि मे रोपेंगे पारिजात का पौधा। इसके बाद भूमि पूजन कार्यक्रम में होगें शामिल।
खबरें आजतक Live
नई दिल्ली (ब्यूरो) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अयोध्या में रामलला के मंदिर के लिए भूमि पूजन से पहले हनुमान जी का आशीर्वाद लेने हनुमानगढ़ी जाएंगे। वह पांच तारीख को अयोध्या में पौने तीन घंटे रुकेंगे। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम के मंदिर के लिए अयोध्या में भूमि पूजन कार्यक्रम के लिए जोरदार तैयारियां चल रही हैं। प्रधानमंत्री के संभावित कार्यक्रम के मुताबिक वह पांच अगस्त को विशेष विमान से सुबह 10:35 पर लखनऊ एयरपोर्ट पहुंचेंगे। वहां से वह हेलीकाप्टर के जरिए केएस साकेत पीजी कालेज ग्रांउड पहुंचेंगे। साकेत पीजी कालेज से वह सीधे हनुमानगढ़ी जाएंगे। वहां से वह 12 बजे श्रीराम जन्मभूमि जाएंगे। वहां वह पूजा व रामलला विराजमान के दर्शन करेंगे। यहां पर वह पारिजात का पौधा रोपेंगे। इसके बाद भूमि पूजन कार्यक्रम में शामिल होंगे और श्रीराम जन्मभूमि मंदिर का शिलान्यास करेंगे। इसके बाद वह सार्वजनिक सभा कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसके बाद वह अयोध्या से पहले लखनऊ जाएंगे और सवा तीन बजे दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे।
रिपोर्ट- नई दिल्ली डेस्क
रिपोर्ट- नई दिल्ली डेस्क