टक्कर इतनी जोरदार थी की बाइक घसीटते घसीटते कुछ दूर तक चली गई। बाइक सवार दो युवकों में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं दूसरा युवक गंभीर रूप से हुआ घायल
![]() |
खबरें आजतक Live |
Must Read: श्रीराम जन्मभूमि मंदिर के भूमिपूजन कार्यक्रम पर मंडराया कोरोना संकट, राम जन्मभूमि के पुजारी प्रदीप दास कोरोना पॉजिटिव, ये 16 पुलिसकर्मी भी हुए संक्रमित
जैसे ही वह संदवापुर चट्टी के समीप पहुंचे ही थें कि अचानक इनकी बाइक असंतुलित होकर एक चार पहिया मारुति 800 कार से टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक बहुत दूर तक भी घिसटती हुई चली गई। घटनास्थल पर जुटे गांव वालों की मदद से इन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सिकंदरपुर लाया गया जहां चिकित्सक ने नरेंद्र कुमार सिंह को मृत घोषित कर दिया तथा धर्मेंद्र गोंड की गंभीर स्थिति को देखते हुए जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। घटना की सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने मृतक का शव अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया।
रिपोर्ट- विनोद कुमार गुप्ता