Left Post

Type Here to Get Search Results !

बलिया: कपड़े की दुकान में लगी भीषण आग सबकुछ जलकर हुआ खाक, घंटों मसक्कत के बाद पाया आग पर क़ाबू

कपड़े की दुकान में मंगलवार की रात भीषण आग लगने से सब कुछ जलकर राख, काफी मशक्कत के बाद लपटों पर पाया काबू
खबरें आजतक Live
रतसर (बलिया) गड़वार थाना क्षेत्र के रतसर कस्बा के सदर बाजार स्थित एक कपड़े की दुकान में मंगलवार की रात भीषण आग लगने से सब कुछ जलकर राख हो गया। बताते चले कि स्थानीय कस्बा निवासी आरिफ मुहम्मद के पुत्र वाजिद व अदनान दोनों मिल कर रेडिमेड कपड़े की दुकान चलाते है। मंगलवार की रात 9 बजे दुकान बन्द कर घर जा रहे थे। तब तक अचानक दुकान से धुंआ निकलता देख आस पास के दुकानदारों ने शोर मचाना शुरू कर दिया।स्थानीय लोगों ने तत्काल पुलिस एवं अग्निशमन केन्द्र को सूचना दिया। सूचना देने के बावजुद अग्निशमन दस्ता दो घंटे देर से पहुंचा तब तक लाखों रुपए का सामान जलकर खाक हो गया।

मौके पर सीओ सदर अरुण कुमार सिंह ,थाना प्रभारी अनिल चन्द तिवारी, चौकी प्रभारी रामअवध, बिजली विभाग के कर्मचारी तथा फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियां पहुंचकर विकराल हो चुकी आग की लपटों पर काफी मशक्कत के बाद काबू पाया। इसके पहले की फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंचती तब तक सैकड़ों की संख्या में आसपास के लोगों ने बाल्टी एवं टुल्लू पम्प के सहारे आग बुझाने का भरपूर प्रयास किया। मौके की स्थिति को देखते हुए थाना प्रभारी अनिल चंद्र तिवारी ने आग बुझाने में स्वयं कमान संभालते हुए काफी मेहनत की। उनके इस कार्यों से लोग पुलिस प्रशासन की प्रशंसा करते नज़र आये।

रिपोर्ट- बलिया ब्यूरो लोकेश्वर पाण्डेय

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
image image image image image image image

Image   Image   Image   Image  

--- Top Headlines ---