Left Post

Type Here to Get Search Results !

योगी बाबा आपका बलिया मे आना गजब ढ़ा गया, अंदर वीआईपी कार्यक्रम और बाहर शोर मचाती रह गई बेबस मीडिया, शेर बनने की कवायद में अंत समय तक डटी रही उ० प्र० पुलिस

अंदर मुख्यमंत्री की समीक्षा बैठक चलती रही और बेचारी मीडिया बाहर धरना-प्रदर्शन और नारेबाजी करती रह गयी। शेर बनने की कवायद में अंत तक जुटी रही उ० प्र० पुलिस
खबरें आजतक Live
बलिया (ब्यूरो) लोकतंत्र का चौथा स्तम्भ कहलाती है मीडिया और यही आज इतनी बेबस नजर आयी कि बयां नहीं किया जा सकता। एक तो इन्हें मुख्यमंत्री से मिलने से कैम्पस में ही रोक दिया, थोड़ी जिद्द दिखाई तो राह का रोड़ा बन गई खाकी। अंदर मुख्यमंत्री की समीक्षा बैठक चलती रही और बेचारी मीडिया बाहर धरना-प्रदर्शन और नारेबाजी करती रह गयी। शेर बनने की कवायद में जुटी उप्र पुलिस अंत समय तक इनकी राह रोके रही और दूर कहीं दूर से मद्धिम आवाज कानों में गूंजती रही कि 'तेरा आना अरमानों का मिट जाना..।' मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ आज आए, आजमगढ़ मंडल के आला अधिकारियों संग समीक्षा बैठक की, प्रोटोकोल तोड़ कर जिला अस्पताल का निरीक्षण किया, वहां से फिर बसंतपुर और हेलीकॉप्टर से सर्व विधा की राजधानी बाबा विश्वनाथ की नगरी को रवाना हो गए।

Must Read: श्री राष्ट्रीय क्षत्रिय महासभा के युवा मोर्चा आजमगढ़ मंडल के अध्यक्ष बनें पीयूष प्रताप सिंह, क्षेत्रवासियों मे दौड़ी खुशी की लहर


उनका यही कार्यक्रम बलिया में रहा और अंदर जाने से रोके जाने पर खबर के मस्ताने प्रशासन विरोधी नारे लगाते हुए पुलिस को अपनी हेकड़ी दिखाते रह गए। समीक्षा बैठक में कौन-कौन से मुद्दे शामिल रहे, बाबा ने किस अधिकारी पर अपनी आंखें तरेरी और किस अधिकारी की पीठ थपथपाई शाम तक इसकी जानकारी किसी मीडिया वाले को नहीं हुई। सूचना विभाग की प्रेस नोट से मुख्यमंत्री की खबर मीडिया को मिली और वह भी काफी देर बाद...। जिला अस्पताल में क्या हुआ, इसकी जानकारी तो कुछ पत्रकारों को हो गई कि निरीक्षण में सब कुछ ठीक मिला। सबसे पहले वह इमरजेंसी में पट्टी करा रही महिला से चोट लगने का कारण पूछे, इस पर महिला ने गिरने से चोट लगने की बात कही। फिर सीएम ने पूछा डॉक्टर साहब देखे हैं कि नहीं तो जवाब मिला देखे हैं। 


Must Read: यूपी के बलिया जिले मे सीएम योगी के कार्यक्रम की कवरेज करने गए पत्रकारों को जिला प्रशासन ने गेट पर रोका, फिर लोकतंत्र के चौथे स्तंभ को लगाने पड़े मुर्दाबाद के नारें


इसके बाद सीएम योगी ने इमरजेंसी वार्ड का निरीक्षण कर मरीजों से डॉक्टर के देखने व दवा आदि मिलने के संबंध में पूछताछ की जिस पर मरीजों ने डॉक्टरों द्वारा समय समय पर देखने और दवा मिलने की बात कही। इसके बाद सीएम मेडिकल वार्ड का निरीक्षण करने पहुंचे और यहां भी मरीजों से पूछताछ की। सीएम ने आइसोलेशन वार्ड का भी निरीक्षण किया और सीएमएस डॉ. बी पी सिंह से अस्पताल में कम मरीजों के होने के बाबत सवाल भी किया जिस पर सीएमएस ने बताया कि शनिवार रविवार को विशेष लॉक डाउन के साथ ही 26 जुलाई तक बलिया में लगे लॉक डाउन के कारण मरीज कम हैं। मतलब यहां सब कुछ ठीक-ठाक रहा। यहां से वह बसंतपुर फिर वहां से वाराणसी के लिये हेलीकॉप्टर से रवाना हो गए। लेकिन इस समय तक किसी भी मीडिया वाले को तनिक भी खबर नहीं हुई कि समीक्षा बैठक में आखिर हुआ क्या। 


Must Read: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के कोरोना पॉजिटिव होने के बावजूद भी उनके सरकार के यें गृहमंत्री ना पहन रहें मास्क ना कर रहें सोशल डिस्टेन्सिंग का पालन


हो ये भी सकता था कि सब कुछ निपटाने के बाद सीएम मीडिया से मुखातिब होते हुए सारी चीजें ब्रीफ कर देते लेकिन ऐसा भी नहीं हुआ। अलबत्ता बड़े अधिकारियों की बॉडी लैंग्वेज प्रशासनिक स्तर पर बड़े फेरबदल का संकेत जरूर देती रही। कल क्या होगा यह तो भविष्य के गर्भ में लेकिन मुख्यमंत्री से मीडिया को रूबरू न कराना कई सवाल पैदा कर गया। क्या बलिया में कोरोना की रोकथाम में प्रशासन की विफलता, बाढ़ में डूबने- उतराने के कगार पर खड़ा बलिया, ईओ मणिमंजरी राय प्रकरण पर मुख्यमंत्री को मीडिया के सामने नहीं आना चाहिए था, ये सभी सवाल यक्ष प्रश्न बनकर उभरे हैं। आवाज तो यहां तक उठ रही है कि सीएम को बंद कमरे में पांच लोगों से ही बात करनी थी तो ये काम अधिकारियों को लखनऊ बुला कर अथवा वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से भी संभव था। बहरहाल मीडिया के सामने न आने के पीछे उनकी जो भी मजबूरियां रही हों लेकिन जनता की आवाज को कैसे दबाया जाय जो कह रही कि आपदा में अवसर आखिर मिल ही गया।


रिपोर्ट- दीपक ओझा 

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
Image     Image     Image     Image

Below Post Ad

••••••••••••••••••••••••••••••••••••

--- इसें भी पढ़ें ---

    1 / 6
    2 / 6
    3 / 6
    4 / 6
    5 / 6
    6 / 6