बलिया: इस गाँव में पेवर्स ब्लाक निर्माण कार्य मानक के अनुरूप ना होने से ग्रामीणों ने बंद कराया काम, नारेबाजी कर जताया विरोध
खबरें आजतक Live7/05/2020
53k
खबरें आजतक Live
रतसर (बलिया) विकास खण्ड गड़वार अंतर्गत जनऊपुर गांव में पेवर्स ब्लाक निर्माण कार्य मानक के अनुरूप ना होने से लोग भड़क गए। मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने निर्माण कार्य बंद कराकर ग्रामीण अभियन्त्रण सेवा विभाग के अभियन्ताओं के खिलाफ नारेबाजी कर विरोध प्रदर्शन किया। लोंगों ने चेताया कि संबंधित ठेकेदार सड़क निर्माण की गुणवत्ता में सुधार नही किया तो निर्माण कार्य रुकवाकर आन्दोलन किया जाएगा। मौके पर ग्रामीणों ने बताया कि नूरपुर-मसहां मार्ग से जनऊपुर प्रा० विद्यालय एवं रतसर- सुखपुरा नहर मार्ग स्थित अम्बेडकर संस्थान से हरिजन बस्ती तक पेवर्स ब्लाक निर्माण कार्य कराया जा रहा है जिसमें ठेकेदार द्वारा सफेद बालू, सेमा ईंट एवं घटिया किस्म के पेवर्स ईंट का प्रयोग किया जा रहा है।गांव के बेचू प्रसाद गोड़, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि फिरोज अहमद, जेई करीमन राम, मुक्तेश्वर पाण्डेय, मनोज पाण्डेय ने विरोध जताते हुए कार्य को बन्द कराने के साथ ही सीएम पोर्टल पर शिकायत दर्ज कर जांच कराने की मांग की है। इस बावत अभियन्त्रण विभाग के जेई से लोगों ने बात करने की कोशिश की लेकिन बात नही हो सकी। रिपोर्ट- बलिया ब्यूरो लोकेश्वर पाण्डेय Must Read: यूपी के बलिया जनपद मे यें 464 शिक्षक चढ़ें एसआईटी के रडार पर, बीएसए ने गठित किया जांच समिति