Left Post

Type Here to Get Search Results !

मध्य प्रदेश: बॉलीवुड एक्‍टर अजय देवगन की नकल करना इस पुलिस वालें को पड़ा भारी




दमोह (ब्यूरों) बॉलीवुड एक्‍टर अजय देवगन यूं तो कई कॉमेडी और एक्‍शन फिल्‍मों का हिस्‍सा रह चुके हैं, लेकिन उनके करियर की पहली और जबरदस्‍त एंट्री के लोग आज भी दीवाने हैं। लेकिन मध्‍य प्रदेश के एक पुलिसवाले को अजय देवगन का ये स्‍टंट करना काफी भारी पड़ गया है। फिल्‍म 'फूल और कांटे' में अजय देवगन ज‍िस तरह दो मोटरसाइकिलों पर चढ़कर एंट्री लेते हैं। मध्‍य प्रदेश के एक पुलिसवाले मनोज यादव ने भी कुछ ऐसा ही ट्राई किया लेकिन उनका ये क्लिप जैसे ही सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, उनके लिए बड़ी मुसीबत खड़ी हो गई। वायरल हो रहे इस वीडियो में मनोज यादव नाम का ये पुलिस वाला स्‍टंट करता हुआ नजर आ रहा है।
मनोज यादव मध्‍यप्रदेश के दमोह ज‍िले के नरसिंहगढ़ पुलिस स्‍टेशन के इन-चार्ज हैं। इस वीडियो में मनोज दो कारों के ऊपर खड़े होकर बैलेंस बनाते हुए नजर आ रहे हैं। धीरे-धीरे चलती इन कारों के ऊपर खड़े मनोज आंखों पर स्‍टाइल में चश्मा भी लगाए हुए हैं। इस वायरल वीडियो में निर्देशक रोहित शेट्टी की फिल्‍म 'सिंघम' का टाइटल ट्रैक भी बज रहा है। इस तरह का स्‍टंट अजय देवगन ने 1991 में आई अपनी फिल्‍म 'फूल और कांटे' में किया था। लेकिन तब उन्‍होंने ये स्‍टंट बाइक्‍स पर किया था। जबकि अजय ने ही ये स्‍टंट दोबारा अपनी फिल्‍म 'गोलमाल रिटर्न्‍स' में किया था।

सामने आ रही रिपोर्ट्स के अनुसार पुलिसवाले के इस वीडियो पर काफी प्रतिक्रियाएं आईं और मनोज पर 5000 रुपये का जुर्माना लगाते हुए उन्‍हें भविष्‍य में ऐसा न करने की कड़ी चेतावनी भी दी गई है। सोशल मीडिया पर ये क्लिप काफी वायरल हुई, जिसके बाद सीनियर अधिकारियों ने इस पर एक्‍शन लिया। सागर इलाके के इंस्‍पेक्टर जनरल अनिल शर्मा ने दमोह के एसपी हेमंत चौहान को इस पूरे मामले की जांच करने का आदेश दिया था। जांच के बाद सब इंस्‍पेक्‍टर को 5000 के जुर्माने के साथ ही कड़ी चेतावनी देकर ऐसी गलती दोबारा न करने को कहा गया है।

रिपोर्ट- दमोह डेस्क

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
Image     Image     Image     Image

Below Post Ad

••••••••••••••••••••••••••••••••••••

--- इसें भी पढ़ें ---