रतसर (बलिया) कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के लिए इस समय पूरे देश में लॉकडाउन है ऐसी स्थिति में विकास खण्ड गड़वार अंतर्गत रतसर कलां की आंगनबाड़ी कार्यकर्त्री किरण देवी व "ख़बरे आजतक Live" के यूपी प्रभारी डॉ ए० के० पाण्डेय ने बृहस्पतिवार को सोशल डिस्टेनसिंग का पालन करते हुए गर्भवती, धात्री महिलाओं, किशोरियों व बच्चों में पुष्टाहार वितरित किया। इस दौरान उन्होंने लोगों से दिन में बार-बार सही तरीके से हाथ धोने की अपील के साथ ही आरोग्य सेतु एप डाउनलोड करने की भी नसीहत दी।
Must Read: लॉकडाउन के दौरान चलीं यें पहली स्पेशल ट्रेन, 1200 प्रवासी मजदूरों को लेकर हुई रवाना
बताते चले कि पोषाहार गर्भवती, धात्री महिलाओं, किशोरियों बच्चों को इसलिए दिया जाता है ताकि उनमें रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़े व कुपोषण से दूर रह सके। इस समय कोराना की दहशत है इसलिए बच्चों को पोषाहार देना आवश्यक हो जाता है। डॉ ए०के०पाण्डेय ने बताया कि पौष्टिक आहार लेकर महिलाएं और बच्चे स्वस्थ होते है क्योंकि इस पुष्टाहार में वे सारे तत्व मौजूद रहते है जिसकी शरीर को आवश्यकता होती है। यह पोषाहार कुपोषण दूर कर स्वस्थ शरीर बनाने में सक्षम है ।
रिपोर्ट- बलिया ब्यूरो लोकेश्वर पाण्डेय