गड़वार (बलिया) इस समय देश एवं प्रदेश में कोरोना महामारी के चलते सभी शिक्षण संस्थान बंद किए गए हैं। ऐसे में विद्यार्थियों के पठन-पाठन का नुकसान ना हो इसके लिए शिक्षण संस्थान ऑनलाइन पढ़ाई के लिए प्लेटफार्म तैयार कर रहे हैं। अधिकांश विद्यालयों ने ऑनलाइन पढ़ाई शुरू भी कर दी है। विकास खण्ड गड़वार अंतर्गत अग्रणी शिक्षण संस्थानों में शुमार एपेक्स इंग्लिश मीडियम स्कूल, बभनौली, गड़वार भी 17 अप्रैल 2020 से ऑनलाइन कक्षाएं शुरू कर रहा हैं। उक्त बातें विद्यालय के उप प्रधानाचार्य नरेंद्र प्रताप सिंह ने "ख़बरे आजतक Live" से एक भेंटवार्ता में बताया।
Must Read: इस युवा समाजसेवी ने महामारी के दौर में घर-घर समाचार पत्र पहुँचाने वाले कर्मयोगियों को किया सम्मानित
उन्होंने कहा कि इसमें कक्षा छठवीं से ऊपर की सभी कक्षाएं सम्मिलित होंगी। विद्यालय प्रबंधन समिति ने यह निर्णय लिया है कि विद्यालय में ऑनलाइन कक्षाएं शुरू की जाएंगी। जिससे सभी बच्चे अपने घर पर बैठकर पठन-पाठन कर सकें और उनका पाठ्यक्रम भी पीछे ना हो। वह अपनी तैयारी कर सकें। इसके लिए विद्यालय के सभी शिक्षकों को सूचित कर दिया गया है और सभी विषयों के विषयवार शिक्षकों के द्वारा ऑनलाइन कक्षाएं चलेंगी। कक्षाओं की समय सारणी सभी बच्चों को कक्षावार उपलब्ध करायी जायेंगी। यह ऑनलाइन क्लास सुबह 10 बजे से शुरू होकर दोपहर 2 बजकर 30 मिनट तक चलेंगी। प्रत्येक विषय के लिए 40 मिनट का पीरियड चलाया जाएगा।
रिपोर्ट- डॉ ए० के० पाण्डेय