Left Post

Type Here to Get Search Results !

बलिया: इस चौकी प्रभारी ने इस गांव में 30 गरीब परिवारों को बांटी राहत सामग्री, पढ़ाया सोशल डिस्टेन्सिंग का पाठ


रतसर (बलिया) कोरोना वायरस को लेकर जहाँ पूरे देश मे लॉक डाउन की स्थिति है वही समाज का हर तबका गरीबों की मदद के लिए आगे आकर समाज मे अपनी महती भूमिका निभा रहा है । उसी कड़ी में स्थानीय कस्बा क्षेत्र के निकटवर्ती बदनपुरा गांव में रतसर पुलिस चौकी प्रभारी राम अवध ने 30 गरीब परिवारों में राहत सामग्री का वितरण किया। गांव निवासी समाजसेवी अरविंद यादव, लालू पासवान, अमित खरवार, मोनू श्रीवास्तव आदि के सहयोग से सभी परिवार को भोजन संबंधी सभी चीजें उपलब्ध कराई गई। इस अवसर पर चौकी प्रभारी राम अवध ने कहा कि कोई भुखा ना सोये इसके लिए समाज के संपन्न लोंगों के आगे आने का वक्त है। 

Must Read: जब मायावती की इस खास अपील पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बोला धन्यवाद, जानें पूरी खबर

अपने आसपास वैसे परिवार को भी चिन्हित कर उनकी मदद करें जो लॉकडाउन के कारण भोजन की समस्या से जूझ रहे है और संकोच वश किसी से अपनी स्थिति नही बता पा रहे है। ऐसे लोंगो के मदद के लिए अन्नपूर्णा बैंक की स्थापना की गई है। इसके लिए निःसंकोच सभी पुलिस की मदद लें।उन्होंने लोगों को सोशल डिस्टेनसिंग के बारे में भी जागरूक किया ताकि इस विश्वव्यापी महामारी से बचा जा सके।

रिपोर्ट- बलिया ब्यूरो लोकेश्वर पाण्डेय

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
image image image image image image image

Image   Image   Image   Image  

--- Top Headlines ---