बलिया (ब्यूरों) प्रशासन की तमाम चुस्ती के बाद भी गैर जनपदों से आए बहुत सारे लोगों के स्वास्थ्य की जांच नहीं हो रही है। लॉक डाउन के बाद गैर जनपदों से पांच हजार से अधिक लोगों के लौटने का अनुमान है। प्रशासनिक आंकड़े की मानें तो विदेश और देश के विभिन्न जिलों से आए कुल 824 लोगों में से 340 की मेडिकल जांच नहीं हो सकी है। जिले में विदेश व देश के गैर प्रांतों से आए लोगों पर लगातार नजर रखी जा रही है। जिले में 13 मार्च से 27 मार्च तक विदेश से तीन और देश के विभिन्न हिस्सों से 821 समेत कुल 824 लोग जिले में आए हैं।
इसमें से अधिकांश लोग केरल, दिल्ली, गुजरात, सूरत, लुधियाना, पंजाब, लुधियाना, सिकंदराबाद, गुवाहाटी, बिहार, मुंबई, फरीदाबाद आदि जगहों से आए हैं। जबकि स्वास्थ्य विभाग की मानें तो जिले में 334 लोग विदेशों से आए हुए हैं। कुल आए 824 लोगों में से 340 लोगों की कोई जांच नहीं हो सकी है। जिला महामारी रोग विशेषज्ञ डा. जियाउल हुदा ने बताया कि जिले के कुल 334 लोग विदेश से आए हैं जिनमें 331 लोग जिले में निवास नहीं करते हैं। केवल तीन लोग ही जिले में रह रहे हैं जिनकी जांच की गई है।
अन्य लोगों की जांच के लिए संबंधित जिलों को अवगत कराया गया है। उधर, लॉकडाउन होने के बाद से ही विभिन्न शहरों से लोगों के आने का सिलसिला जारी है जिसे न तो कहीं कोई रोक रहा है और न ही प्रशासन की ओर से ही कोई व्यवस्था कराई गई है। अनुमान लगाया जा रहा है कि जिले में पांच हजार से अधिक लोग अपने-अपने घरों को पहुंचे हैं जिनकी न कोई जांच हुई है और इनका कोई ब्योरा ही जिला प्रशासन के पास है। ऐसे में गांव के लोगों में भी संक्रमण फैलने की आशंका गहराने लगी है।
रिपोर्ट- विनोद कुमार गुप्ता