नई दिल्ली (ब्यूरों) पतंजलि आयुर्वेद के संस्थापक व योग गुरु बाबा रामदेव ने शुक्रवार को कहा कि कोरोना वायरस महामारी की वजह से देश में सेनिटाइजर की कालाबाजारी बहुत ज्यादा बढ़ गई है। उन्होंने कहा कि भारत की स्थिति देखते हुए संक्रमण फैलने का खतरा अभी भी बरकरार है। घी और तेल की भी मांग बढ़ गई है। इस दौरान उन्होंने यह भी ऐलान किया कि अब पतंजलि आयुर्वेद हैंड सेनिटाइजर का जल्द से जल्द उत्पादन करेगी। बाबा रामदेव ने घोषणा की है कि 15 दिन से महीने भर के अंदर पतंजलि आयुर्वेद का हैंड सेनिटाइजर उपलब्ध होगा। इस दौरान उन्होंने यह भी दावा किया है कि हमने ज्यादा प्रभावशाली सेनिटाइजर तैयार किया है।
कोरोना वायरस के खतरों के बीच एहतियात के तौर पर बाजारों मे हैंड सेनिटाइजर की मांग बहुत ज्यादा बढ़ गई है। कई सेलर्स का कहना है कि उन्होंने कुछ ही दिनों में कई महीनों के स्टॉक बेच दियि हैं। वहीं दूसरी तरफ ऐसी भी खबरें आईं थी कि सेलर्स मांग को देखते हुए उचित दाम से अधिक में सेनिटाइजर और मास्क की बिक्री कर रहे हैं। शुक्रवार को बाबा रामदेव ने कहा कि उनकी कंपनी ने पाम ऑयल, सोया ऑयल के दाम में 20 फीसदी तक की कटौती की है। उन्होंने कहा कि हम देश को बाजार नहीं, बल्कि परिवार मानते हैं।
बाबा रामदेव ने बताया कि यही कारण है कि इस दौरान हमने साबुन के दाम में 12.5 फीसदी तक की कटौती की है। साथ ही, एलोवेरा, हल्दी, चंदन के दामों में भी इतनी ही कमी की है। बाबा रामदेव ने कहा कि उनकी कंपनी द्वारा बाजार में उपलब्ध होने वाला हैंड सेनिटाइजर विदेशी कंपनियों की तुलना में सस्ता और अधिक प्रभावशाली होगा। बतातें चलें कि पिछले सप्ताह ही केंद्र सरकार ने मास्क और हैंड सेनिटाइजर को एसेंशिअल कमोडिटी एक्ट में 30 जून तक के लिए डाल दिया था ताकि इसकी होल्डिंग न की जा सके और बाजार में यह आसानी से उपलब्ध हो सके।
रिपोर्ट- नई दिल्ली डेस्क