सिकन्दरपुर (बलिया) गरीबों, मजलूमों व असहायों की आवाज बनकर हमेशा से ही सुर्ख़ियों मे बने रहने वालें युवा भाजपा नेता बाबू विमल राय आंदोलन ने सिकंदरपुर क्षेत्र के चेतन किशोर, सिसोटार, शेखपुर, लिलकर आदि गांवों में जनसंपर्क किया। इस जनसंपर्क के दौरान उन्होंने लोगों से आशीर्वाद प्राप्त किया तथा आगामी जिला पंचायत चुनाव के लिए लोगों से समर्थन की अपील की।
यह भी पढ़ें: तीनों दवा लेकर लौट रहें थें, पर हुआ कुछ ऐसा की बहन, बहनोई और साला पहुंच गए हास्पिटल
ज्ञात हो कि आगामी अक्टूबर-नवंबर में चुनाव प्रस्तावित हैं। जिसमें बाबु विमल राय प्रत्याशी हैं। इस जनसंपर्क के दौरान उनके साथ मुख्य रूप से श्रीनिवास चौहान, आनंद व्यास गोंड, अजीत राय मिंकु, सत्यम राय, चिंटू मिश्रा, शैलेश सिंह,पंकज मिश्रा, अनुप सिंह, विवेक राय, योगेश राय सहित सैकड़ों लोग सम्मिलित थे।
रिपोर्ट- विनोद कुमार गुप्ता