Left Post

Type Here to Get Search Results !

नई दिल्ली: कांग्रेस का दामन छोड़ अब बीजेपी के हुये ज्योतिरादित्य सिंधिया, जेपी नड्डा ने दिलाई पार्टी की सदस्यता, भावुक सिंधिया ने कहीं ये बात


नई दिल्ली (ब्यूरों) मध्य प्रदेश के पूर्व कांग्रेस नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया बुधवार को आखिरकार भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए। उन्हें भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने पार्टी की सदस्यता दिलाई। ज्योतिरादित्य सिंधिया ने पार्टी में शामिल होने के बाद कहा, 'मैं नड्डा साहब, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह का धन्यवाद करना चाहूंगा'।
जेपी नड्डा ने सिंधिया के भाजपा में शामिल होने पर कहा, 'भाजपा की विचारधारा को बढ़ाने में राजमाता सिंधिया का बड़ा योगदान रहा है। हमारे लिए राजमाता आदर्श हैं। हमारे लिए खुशी की बात है कि उनके पौत्र भाजपा में शामिल हुए हैं।
ज्योतिरादित्य का पार्टी में आना हमारे परिवार में शामिल होना है। मैं इन्हें विश्वास दिलाता हूं कि आपको मुख्यधारा में रहकर काम करने का मौका मिलेगा'। इस दौरान भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा के साथ विनय सहस्त्रबुद्धे, अनिल जैन, मध्य प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष वीडी शर्मा, केंद्रीय धर्मेंद्र प्रधान, बैजयंत पांडा मौजूद रहे। भाजपा नेता बैजयंत पांडा ने सिंधिया का भाजपा मुख्यालय में भव्य स्वागत किया।
सदस्यता ग्रहण करने के बाद सिंधिया ने कहा कि,"मेरे जीवन में दो तारीख़ें बहुत महत्वपूर्ण रही हैं. जीवन में कई बार ऐसे मोड़ आते हैं जो व्यक्ति के जीवन को बदलकर रख देते हैं। पहला दिवस 30 सितंबर 2001 जिस दिन मैंने अपने पूज्य पिताजी को खोया, एक जीवन बदलने का दिन था और 10 मार्च 2020, जो उनकी 75वीं वर्षगांठ थी, जहाँ जीवन में एक नए मोड़ का सामना कर एक निर्णय मैंने लिया है"। उन्होंने इसके साथ ही कांग्रेस से अपने 18 साल पुराने नाते को तोड़ने की वजह पर विस्तार से अपनी बात रखी। उन्होंने कहा कि ये वो कांग्रेस पार्टी नहीं रही जिसे वो जानते थे। उन्होंने कहा कि 2018 में मध्य प्रदेश में जब कांग्रेस सत्ता में लौटी तो उनके मन में नई उम्मीदें जगी थीं, मगर पिछले 18 महीने में वो सारे सपने ध्वस्त हो गए।
सूत्रों के अनुसार, भाजपा में आने के बाद ज्योतिरादित्य सिंधिया को उचित सम्मान दिया जाएगा जिसके लिए वो कांग्रेस पार्टी में संघर्ष कर रहे थे। भाजपा सिंधिया को मध्य प्रदेश से राज्यसभा भेज सकती है। वहीं उन्हें संसद सत्र के बाद होने वाले कैबिनेट विस्तार में जगह भी दी जा सकती है।
सिंधिया के भाजपा में शामिल होने के बीच कांग्रेस का दावा है कि कांग्रेस सरकार विधानसभा के पटल पर बहुमत साबित करेगी और उन्हें पार्टी के बागी और निर्दलीय विधायकों का समर्थन प्राप्त है। वहीं बंगलुरु गए विधायक भी कांग्रेस के साथ हैं। वहीं कांग्रेस नेता शोभा ओझा ने दावा किया है कि कुछ भाजपा के विधायक भी हमारे संपर्क में हैं। उन्होंने कहा कि जो विधायक सिंधिया के साथ गए हैं वह समझ रहे हैं कि एक व्यक्ति की महत्वाकांक्षा के चलते उन सभी के भविष्य भी दांव पर लगें है।
वहीं भाजपा के सभी 107 विधायक भोपाल से गुरुग्राम पहुंच चुके हैं। पार्टी ने उन्हें यहां एक होटल में ठहराया है। इसके अलावा कांग्रेस के विधायक और कुछ निर्दलीय विधायक भी भोपाल से जयपुर के लिए रवाना हो गए हैं। इस बीच मध्य प्रदेश कांग्रेस ने एक कविता ट्वीट की है. जिसमें लिखा है, 'घर छोड़कर मत जाओ, कहीं घर नहीं मिलेगा'।

रिपोर्ट- एजेंसी

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
image image image image image image image

Image   Image   Image   Image  

--- Top Headlines ---