सहतवार (बलिया) वृहस्पतिवार के शायं क्षेत्र के छोटकी बेलहरी मे शौच करने जा रही एक नावालिग लड़की से बलात्कार का मामला प्रकाश मे आया है। न्याय के लिए लड़की की माँ द्वारा सहतवार थाने मे तहरीर दे दी गयी है। पुलिस तहरीर लेकर मामले की छानबीन शुरु कर दी है।
बताया जा रहा है कि क्षेत्र के छोटकी बेलहरी निवासी एक नावालिग लड़की वृहस्पतिवार के शाम को शौच के लिए खेत मे जा रही थी। इसी बीच गाँव का एक मनबढ युवक मुँह दबाकर जबरन बलात्कार कर दिया। लड़की का कहना है कि वही युवक एक मार्च को भी मेरे साथ जबरन बलात्कार किया था और धमकी दिया था कि किसी से कहोगी तो तुम्हे और तुम्हारे माँ बाप को जान से मार दूँगा। उस समय मै डर के मारे घर पर कुछ नही बोली थी। फिर 5 मार्च के शाम को मै जब शौच के लिए जा रही थी, तो दोबारा मुझको पकड़कर खेत मे ले जाकर जबरदस्ती बलात्कार किया।
रिपोर्ट- बलिया ब्यूरों लोकेश्वर पाण्डेय
ऐसे लोगों को बिच चौराहे पर फाँसी दे देना चाहिए
ReplyDelete