बलिया (ब्यूरों) पुलिस अधीक्षक बलिया द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान में दिनांक 26.11.2019 को प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार चौधरी व उ0नि0 सुशील कुमार थाना खेजुरी मय हमराह द्वारा देखभाल क्षेत्र तलाश वांछित में खड़सरा चट्टी जिगिड़सर मोड़ पर मौजूद थे कि जरिये मुखबिर सूचना मिली की तीन व्यक्ति चोरी की सुपर स्पलेण्डर काले रंग की मोटरसाइकिल लेकर सिकन्दरपुर से खेजुरी की तरफ आ रहे हैं। इस सूचना पर विश्वास कर संयुक्त पुलिस टीम द्वारा जनुआन पुलिया के पास उक्त आने वाले वाहन का इन्तजार करने लगे कि कुछ समय पश्चात सिकन्दरपुर की तरफ से एक मोटर साइकिल सुपर स्प्लेन्डर काले रंग की जिस पर तीन व्यक्ति सवार थे आती दिखायी दी जिसे रुकने का इशारा किया। वाहन सवार पुलिस टीम को देखकर भागने का प्रयास करने लगे जिन्हे पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी करके आवश्यक बल प्रयोग कर जनुआन पुल पर ही समय करीब 06.00 बजे पकड़ लिया गया। चालक का नाम पता पूछा गया तो उसने अपना नाम ओमप्रकाश पुत्र हिरालाल निवासी पहेसर थाना पकड़ी जनपद बलिया बताया। जामा तलाशी में उसके पास से 01 अदद देशी तमंचा 12 बोर तथा 02 अदद जिन्दा कारतूस 12 बोर बरामद हुआ। दूसरे व्यक्ति ने अपना नाम अखिलेश पुत्र महेश निवासी हरिपुर थाना खेजुरी जनपद बलिया बताया। जामा तलाशी में उसके कब्जे से 01 अदद देशी तमंचा 315 बोर व 01 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद हुआ। तीसरे व्यक्ति ने अपना नाम संन्तोष राजभर पुत्र स्व0 पारस निवासी दुर्गौली थाना सिन्दरपुर जनपद बलिया बताया।
कड़ाई से पूछताछ में उक्त लोगों द्वारा बताया गया कि हम तीनों लोग मिलकर दो पहिया वाहनों की चोरी करते हैं तथा चोरी की गाडियों का नम्बर प्लेट बदल कर उक्त गाडियो का फर्जी कागजात तैयार कर बेच देतें हैं। यह गाडी भी चोरी की है जिसे हम लोगों ने इन्दू मार्केट बलिया से 2018 मे चुराया था। पकड़े गये तीनो व्यक्ति से गहनता से पुछताछ किया गया तो बताये कि हम लोगों के पास चोरी की और भी गाडियां रखी हैं। जिनके निशानदेही पर अलग-अलग स्थानों से चोरी की 05 अन्य मोटर साइकिल भी बरामद किया गया। इस संबंध में थाना खेजुरी पर अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्तो का नाम ओमप्रकाश पुत्र हिरालाल निवासी पहेसर थाना पकड़ी जनपद बलिया, अखिलेश पुत्र महेश निवासी हरिपुर थाना खेजुरी जनपद बलिया व संन्तोष राजभर पुत्र स्व0 पारस निवासी दुर्गौली थाना सिन्दरपुर जनपद बलिया के बताये जा रहें हैं
पुलिस ने इनके पास से एक अदद तमंचा 315 बोर मय एक अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर, एक अदद तमंचा 12 बोर मय 02 अदद जिन्दा कारतूस 12 बोर, 06 अदद चोरी की मोटर साइकिल सुपर स्प्लेण्डर (चे0नं0 MBLJA05FME9P27387, ई0 नं0 JA05ELE9F27677), पैशन प्रो0 रंग काला व लाल (चे0नं0 MBLHA10AWDHF3367, ई0नं0 HA10ENDHF08267), हिरो HF डिलक्स रंग काला स्प्लेन्डर लाल सफेद (चे0नं0 MBLHA11ANE9H05433 ,ई0नं0 HA11EKE9H05491), बजाज प्लेटीना रंग काला स्टीकर सफेद व लाल रंग (चे0नं0 MD2DDDZZZ99J75921,ई0नं0 DUUBPJ55103), स्प्लेन्डर (चे0नं0-MBLHA10AMEHF12219, ई0नं0 HA10EJEHF01800), हीरो होन्डा (चे0नं0 01H20F30224, ई0नं0 01H1BE30082)
गिरफ्तार करने वाली टीम मे प्रदीप कुमार चौधरी प्रभारी निरीक्षक थाना खेजुरी मय हमराह व उ0नि0 सुशील कुमार थाना खेजुरी मय हमराह मौजूद रहें।
रिपोर्ट- बलिया ब्यूरों लोकेश्वर पाण्डेय