मुम्बई (ब्यूरो) महाराष्ट्र में चल रहे सियासी दांवपेच के बीच देवेंद्र फडणवीस का मुख्यमंत्री के रूप में व अजीत पवार का उप मुख्यमंत्री के रूप में शनिवार की अल-सुबह शपथ लेने के बाद महाराष्ट्र के अचानक बदले सियासी हालात पर बड़े स्तर से लेकर छोटे स्तर तक एक से एक बड़े बयान आने लगे हैं, इसी बीच सुब्रमण्यम स्वामी ने एक ट्वीट कर महाराष्ट्र के घटनाक्रम पर चुटकी लेते हुए कहा है कि "हिंदुत्व को तोड़ोगे तो खुद टूट जाओगे" सियासी गलियारों में इस बयान को लेकर काफी चर्चा हो रही है वहीं लोगों का कहना है कि सुब्रमण्यम स्वामी ने हिंदुत्व के एजेंडे पर शिवसेना पर बहुत बड़ा तंज कसा है।
रिपोर्ट- विनोद कुमार गुप्ता