रतसर (बलिया) स्थानीय कस्बा क्षेत्र के अति प्राचीन मंदिर श्री श्री 1008 अगरधत्तनाथ, अगरधत्ता पर श्री श्री 108 चेतन दास महाराज के संयोजकत्व, पंडित कुंजेश पाण्डेय के आचार्यत्व तथा यजमान लक्ष्मण प्रसाद द्वारा शनिवार को जन कल्याणार्थ क्षेत्र कल्याणार्थ प्रारंभ हरि कीर्तन के पूर्णाहुति पर हवन, आरती ,वन्दन आदि कार्यक्रम वैदिक मंत्रोचार के साथ संपन्न हुआ । भंडारे का प्रारंभ साधु भोज से हुआ । भोजनोपरांत चेतन दास महाराज ने अंगवस्त्रम व दक्षिणा देकर दूर क्षेत्रों से आये सभी साधु-संतों को ससम्मान विदा किया । तत्पश्चात बाल भोज के साथ ही भंडारा शुरू हो गया । भंडारे में दूर क्षेत्रों से आये हुए महिला,पुरूष व बच्चों ने हजारों की सांख्य में छक कर आनंद लिया तथा मंदिर में दर्शन कर चेतन दास महाराज का आशीर्वाद व सानिध्य प्राप्त किया । कार्यक्रम देर रात्रि 12:30 बजे तक निर्बाध गति से चलता रहा ।कार्यक्रम में पवन सिंह ,वीरेंद्र सिंह, सीपी सिंह एडवोकेट, रविशंकर सिंह, डॉक्टर मदन राजभर पूर्व प्रधान, अजीत गुप्ता, विजय गुप्ता, पिंटू शर्मा, फेकू शर्मा, प्रभात शर्मा, रमेश सिंह, उमाशंकर सिंह, रमाशंकर सिंह, दिनेश तिवारी, अशोक पाण्डेय, सुनील पाण्डेय, अवधेश पाण्डेय, सुनील शर्मा, गुडडू बरनवाल, व्यापार मंडल अध्यक्ष रतसर रामाश्रय गुप्ता, श्याम सुंदर शर्मा आदि के साथ आम जनमानस का सहयोग सराहनीय रहा।
रिपोर्ट- बलिया ब्यूरो लोकेश्वर पाण्डेय