Left Post

Type Here to Get Search Results !

बलिया: शांति, सुरक्षा व आपसी भाईचारा बनाये रखने के बाबत इस पुलिस चौकी पर हुई शांति कमेटी की बैठक


रतसर (बलिया) गड़वार थानांतर्गत स्थानीय रिपोर्टिंग चौकी पर क्षेत्र के प्रबुद्ध व सम्मानित संभ्रांत नागरिकों साथ पुलिस प्रशासन की एक बैठक सोमवार को अपर पुलिस अधीक्षक संजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में आगामी त्यौहारों व  अयोध्या मामले में आने वाले फैसले को लेकर सभी से शांति एवं सौहार्द बनाये रखने के बाबत यह मीटिंग आहूत की गई थी ।क्षेत्रीय लोगों ने अपने-अपने विचार रखे ।
शांति व सौहार्द बनाने की अपील करते हुए अपर पुलिस अधीक्षक संजय कुमार ने कहा कि पुलिस आपकी सेवा के लिए तत्पर हैं। लेकिन आप सभी का यह दायित्व है कि आपसी भाईचारे एवं सामाजिक समरसता को बनाये रखे। सहयोग लेने व देने में किसी तरह की कोताही न करें ।सुप्रीम कोर्ट का फैसला चाहे जो आये हम सबको उसका सम्मान करना चाहिए । इस अवसर पर सी0ओ सदर अरुण कुमार सिंह ने कहा कि पुलिस सदैव आप लोगों की सुरक्षा हेतु तत्पर हैं, अफवाहों पर ध्यान न दें तथा अफवाह फैलाने वालों की सूचना तत्काल पुलिस प्रशासन को दे । आप किसी भी तरह की सूचना अथवा परामर्श आकर दे सकते है। शांति व्यवस्था में किसी भी प्रकार की खलल डालने वाले अराजकतत्वों की खैर नहीं है ।गड़वार थाना प्रभारी नागेश उपाध्याय ने बैठक में उपस्थित सभी लोगों का आभार व्यक्त किया ।इस बैठक में रतसर चौकी प्रभारी योगेंद्र प्रसाद सिंह ,जमा मस्जिद रतसर के इमाम मो०सलीमुद्दीन, नुरूलहोदा, शाहिद मैनेजर,मो०इकबाल, पूर्व प्रधान रतसर कलां नईम अख्तर,प्रधान धनौती धूरा कासमुल, जमाल,उपेन्द्र नाथ पाण्डेय, ब्रिज मोहन मिश्र,पिंटू पाण्डेय, मदन राजभर पूर्व प्रधान रतसर कला, मनोज सिंह प्रधान रतसर खुर्द, पवन सिंह, धर्मेंद्र सिंह, बबलू लाल श्रीवास्तव, रामाश्रय गुप्ता अध्यक्ष व्यापार मंडल रतसर, कन्हैया पाण्डेय, ढ़नमन पाण्डेय एडवोकेट, शिव लोचन यादव, उमेश सिंह, अरविंद गुप्ता, अजीत राम, रामाशीष गौतम आदि लोग मौजूद रहे।

रिपोर्ट- बलिया ब्यूरो लोकेश्वर पाण्डेय

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
image image image image image image image

Image   Image   Image   Image  

--- Top Headlines ---