Left Post

Type Here to Get Search Results !

बलिया: जंगली बाबा धाम पड़वार में राज्य स्तरीय दंगल प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

image image image image image image image


रतसर (बलिया) स्थानीय कस्बा क्षेत्र के जंगली बाबा धाम,पड़वार में राज्य स्तरीय दंगल प्रतियोगिता का आयोजन सोमवार को किया गया। दंगल का शुभारंभ पूर्व मन्त्री व बसपा नेता अम्बिका चौधरी एवं जिला पंचायत अध्यक्ष सुधीर पासवान ने फीता काटकर किया। इस मौके पर विशिष्ठ अतिथि पूर्व सांसद रमाकान्त यादव को आयोजन मंडल के सदस्य  अमित यादव (जिला पंचायत सदस्य )एवं प्रधान राजकमल यादव ने स्मृति चिन्ह एवं माल्यार्पण कर स्वागत किया। दंगल प्रतियोगिता में हाथरस के रजनीश ने सनी जौनपुर को पटकनी दी। सारवां के देवानन्द  को  जौनपुर के पहलवान जुगनूं, पुर बलिया के धानू सिंह को बरवां के आलोक, सुनील गाजीपुर को संजय हरिद्वार ने पटकनी दी।  नागेन्द्र अयोध्या को ओमप्रकाश बलिया, निगम जौनपुर को सर्वेश बलिया, सुजीत जौनपुर को प्रमोद अयोध्या, रामेश्वर हाथरस ने विनय दिल्ली को धूल चटाई। इक्कीस हजार की सबसे दमदार कुश्ती सोनू गोरखपुर एवं कुंज बिहारी  बलिया के बीच रही जिसमें सोनू ने अपने दावपेंच से कुंज बिहारी बलिया को पटखनी दे कर दर्शकों को रोमांच से भर दिया। कार्यक्रम में उद्घोषक हरवंश यादव एवं निर्णायक की भूमिका में रामादल यादव, राजेश्वर पासवान तथा छोटेलाल पहलवान रहे।

रिपोर्ट- संवाददाता डॉ ए० के० पाण्डेय
Image   Image   Image   Image  

--- Top Headlines ---



    Post a Comment

    0 Comments
    * Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.