Left Post

Type Here to Get Search Results !

बलिया: दस नवम्बर तक ये कार्य पूर्ण कर ले सभी एडीओ पंचायत वर्ना होगी कठोर कार्यवाही- डीएम


बलिया (ब्यूरों) स्वच्छ भारत मिशन शौचालय निमार्ण को लेकर जिलाधिकारी भावनी सिंह खंगारौत की अध्यक्षता में गुरुवार को कलेक्ट्रेट सभागार बैठक संपन्न हुई। जिसमे ग्राम पंचायतो बनाये गये शौचालयो के बारे में चर्चा की गयी। उन्होंने ने सभी ब्लॉक के एडीओ पंचायत को निर्देश दिया कि ग्रामीण क्षेत्र में जिनका शौचालय निर्माण नही हुआ है उनको तत्काल बनवाया जाय। उन्होंने बताया कि जनपद में 60 करोड़ धनराशि शेष है। जिलाधिकारी ने सभी एडीओ पंचायत को शौचालय निर्माण में लापरवाही पर नाराजगी जताई। उन्होंने कहा कि मा0 मुख्यमंत्री जी का सख्त निर्देश है कि हर घर में शौचालय होना जरूरी है। सभी एडीओ पंचायत को निर्देश दिया कि 100 प्रतिशत धनराशि लाभार्थियों के खाते में पहुंच जाना चाहिए और उसकी सूची ब्लाक पर उपलब्ध कराए। प्रमुख सचिव का निर्देश है कि 10 नवंबर तक कार्य कर लें। जिलाधिकारी ने सभी एडीओ पंचायत व सचिवों को सख्त निर्देश दिया कि शौचालय का कार्य पूर्ण कराएं अन्यथा अपूर्ण पाए जाने पर कठोर कार्यवाही की जाएगी और इसकी समीक्षा एक सप्ताह के अंदर की जाएगी। बैठक में  अनुपस्थित सचिवों का वेतन रोकने का निर्देश दिया। शौचालय के लिए प्रथम किस्त लाभार्थियों के खाते में रुपये छ: हजार भेजकर कार्य करवाये अगर कार्य शुरू नही करता है तो उसको तत्काल नोटिस जारी करने का निर्देश दिया जाय।
बैठक में सीडीओ बद्रीनाथ सिंह एडीओ पंचायत एवं सचिव उपस्थित रहे।

रिपोर्ट- बलिया ब्यूरों लोकेश्वर पाण्डेय

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
image image image image image image image

Image   Image   Image   Image  

--- Top Headlines ---