Left Post

Type Here to Get Search Results !

बलिया: चिकित्सा के क्षेत्र में सराहनीय योगदान के लिए इस व्यक्ति को मिला जनऊबाबा गौरव सम्मान


गड़वार (बलिया) विकास खण्ड गड़वार अंतर्गत क्षेत्र के जनऊपुर गांव में झण्डा समिति के तत्वाधान में दीपावली पर्व पर मनाये जाने वाले हनुमत जयन्ती की 70 वीं वर्षगांठ बड़ी धूमधाम से मनाई गई।  दो दिवसीय कार्यक्रम के प्रथम दिन संगीतमय प्रवचन में मानस किंकर संत बालक दास ने हनुमान जी की महिमा का वर्णन बहुत ही सुन्दर ढंग से प्रस्तुत किया। "कवन सो काज कठिन जग माही, जो नही होहि तात तुम्ह पाहीं " की व्याख्या करते हुए कहा कि जीवन में कई बार इंसान खुद को विपरीत परिस्थितियों के बीच घिरा पाता है। मुसीबतों से पार पाने का कोई रास्ता दिखाई नहीं देता, जब सारे उपाय नाकाम हो जाते है तो हारकर प्रभु की शरण में आता है। प्रभु भी अपनी शरण में आए हुए को कभी निराश नही करते। जिस प्रकार मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम दीनों पर दया करने वाले कृपा के सागर है उसी तरह उनके भक्त हनुमान भी शरण में आए भक्तों पर अपना स्नेह दिखलाते है। संकटों से उबारने की वजह से ही उन्हें संकटमोचन नाम मिला। यह अध्यात्मिक प्रसंग को सुनकर कथा में बैठे श्रोता भावविभोर हो गए।  दूसरे दिन उत्तर प्रदेश काग्रेंस कमेटी के सचिव विवेकानन्द पाठक एवं जिला पंचायत प्रत्याशी भानू प्रकाश दूबे ने रात्रि में फीता काटकर नारदीय मुकाबला की शुरुआत की। तीन दलीय नारदीय मुकाबला के क्रम में कमलेश देहाती (उ०प्र०) एवं प्रमोद अकेला तथा अभिषेक तिवारी (बिहार) ने अपने संगीत के सुरों पर श्रोताओं को पूरी रात झुमने पर मजबूर कर दिया। वहीं जनऊबाबा साहित्यिक संस्था निर्झर द्वारा आयोजित जनऊबाबा गौरव सम्मान कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सपा के पूर्व मन्त्री सनातन पाण्डेय ने चिकित्सा के क्षेत्र में सराहनीय योगदान के लिए डा० ओंकारनाथ पाण्डेय एवं डा० मोहिता पाण्डेय के प्रतिनिधि के रूप में इं०तारकेश्वर पाण्डेय तथा युवाओं के प्रेरणा श्रोत रहे आशीष कुमार पाण्डेय को स्मृति चिन्ह, मेडल, शाल एवं प्रशस्ति पत्र देकर मंच से सम्मानित किया। इसके पूर्व दिन में गाजे-बाजे के साथ हनुमान जी की भव्य झांकी व शोभायात्रा निकाली गई।
इस अवसर पर चन्द्रशेखर उपाध्याय, सपा के पूर्व जिलाध्यक्ष डा० विश्राम यादव, शशिकान्त पाण्डेय, राजेश मिश्रा, मुक्तेश्वर पाण्डेय, पूर्व प्रधान राजेश पाण्डेय, मनोज पाण्डेय, डा० मानवेन्द्र कुमार, मुकेश जी व्यास, विपुल कुमार, राधेश्याम पाण्डेय, करीमन राम आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रेमनारायन पाण्डेय एवं संचालन निर्झर के संयोजक धनेश कुमार पाण्डेय ने की। 

रिपोर्ट- बलिया ब्यूरो लोकेश्वर पाण्डेय

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
image image image image image image image

Image   Image   Image   Image  

--- Top Headlines ---