Left Post

Type Here to Get Search Results !

बलिया: प्रेरणा एप्प के विरोध में इस शिक्षा क्षेत्र में सभी संगठन आये एक दरी पर, किया पुरजोर विरोध


गड़वार (बलिया) 'प्रेरणा' एप को लेकर परिषदीय विद्यालयों के शिक्षक लामबंद है। सड़क से लेकर सोशल मीडिया तक शिक्षकों का विरोध जारी है।
बेसिक शिक्षा विभाग ने शिक्षक दिवस पर पांच सितंबर को 'प्रेरणा' एप लांच किया। उपस्थिति प्रमाणित कराने के लिए इस मोबाइल 'एप' पर शिक्षकों को स्कूल खुलने व बंद करते समय सेल्फी अपलोड करना है। इसके अलावा मध्याह्न भोजन की फोटो खींचकर भी अपलोड करना होगा। वहीं सॉफ्टवेयर मध्याह्न भोजन करने वाले बच्चों की संख्या स्वत: गिन लेगा। यही नही विद्यालय का नाम, प्रार्थना सभा, अध्यापकों की उपस्थिति, बच्चों की उपस्थिति, मध्याह्न भोजन के वितरण सहित अन्य गतिविधि प्रतिदिन 'एप' पर अपलोड करनी है। 'एप' के माध्यम से अनुपस्थित शिक्षकों का विवरण भी अपलोड करना है। इसके अलावा कायाकल्प योजना के तहत विद्यालयों में हुए कार्य का भी ब्यौरा ऑनलाइन ही देना है।
वही इस 'एप' का शिक्षक समुदाय विरोध कर रहे हैं। वुधवार को शिक्षकों ने बी०आर०सी० गड़वार पर धरना-प्रदर्शन किया । कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राथमिक शिक्षक संघ के संयोजक लल्लन गुप्ता ने किया, इस ऐतिहासिक क्षण पर प्राथमिक शिक्षक संघ के दोनों धड़े एक ही दरी पर बैठकर प्रेरणा एप्प का पुरज़ोर विरोध किया ।प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष अनिल पाण्डेय ने कहा कि किसी भी कीमत पर प्रेरणा एप्प को लागू होने नही दिया जाएगा ।आज ऐतिहासिक क्षण है कि हम सब एक दरी पर बैठे है ।ये बलिया का बागीपन ही है कि प्रदेश नेतृत्व ने धरना 2 बजे से रखा था लेकिन हम सब 10:30 से धरनारत है ।कार्यक्रम को करुणानिधि तिवारी, भूपेंद्र मिश्रा, प्रतीश पाण्डेय, राधेश्याम गुप्ता,पुनीत सिंह,कुलभूषण त्रिपाठी, दया शंकर तिवारी, गुरुनाम सिंह,अवधेश यादवआदि ने संबोधित किया ।इस धरने में धर्मेंद्र उपाध्याय, मानवेन्द्र उपाध्याय,राजेश मिश्रा, डॉ अभिषेक पाण्डेय, तेज प्रताप सिंह, वशिष्ठ नारायण पाण्डेय, विजय कृष्ण, बीरेंद्र सिंह, अवधेश यादव, जनार्दनराम, अनिल सिंह आदि उपस्थित रहे ।कार्यक्रम का संचालन सतीश सिंह ने किया ।बहरहाल शिक्षकों के प्रबल विरोध के चलते अब तक प्रेरणा एप मूर्त रूप नहीं ले सका है।
रिपोर्ट- संवाददाता डॉ ए० के० पाण्डेय

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
image image image image image image image

Image   Image   Image   Image  

--- Top Headlines ---