Left Post

Type Here to Get Search Results !

बलिया: गंगोत्री देवी इंटर कॉलेज मे कुछ इस तरह मनाया गया शिक्षक दिवस, प्रबंधक ने दी ये रोचक जानकारियां



सिकन्दरपुर (बलिया) क्षेत्र के मुख्य बस स्टैंड चौराहे के समीप नहर पर स्थित गंगोत्री देवी इण्टर कॉलेज में महान शिक्षक डॉ० सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्म दिवस शिक्षक दिवस के रूप में हर्षोल्लास व धूमधाम के साथ मनाया गया, गंगोत्री देवी इंटर कॉलेज के परिसर में विद्यालय के प्रबंधक डॉ० नरेंद्र प्रसाद गुप्ता व प्रधानाचार्य राजेश गुप्ता ने अपने सेवानिवृत्त शिक्षकों का भव्य सम्मान किया गया, वहीं गंगोत्री नेशनल स्कूल में प्रधानाचार्य हीरालाल वर्मा व कीर्ति गुप्ता ने सभी अध्यापक व अध्यापिकाओं का सम्मान किया, शिक्षक दिवस के अवसर पर स्थानीय गंगोत्री देवी इंटर कॉलेज के प्रांगण में एक चित्रकला प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया, जिसमें विद्यालय के सभी  छात्राओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया, इस दौरान प्रतियोगिता मे अव्वल आए लगभग दो दर्जन छात्र छात्राएं को पुरस्कार वितरण के समय विद्यालय के प्रबंधक नरेंद्र गुप्ता ने छात्राओं के उनकी काबिलियत व टेलेन्ट की जमकर तारीफ किया एवं भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए कहा की विद्यालय के छात्र छात्राओं द्वारा की गई इतनी सुंदर चित्रकला ने सभी को बरबस ही आकर्षित कर लिया है जो एक बहुत बड़ा हुनर होता है, वहीं प्रधानाचार्य ने भी उनके द्वारा बनाई गई कलाकृतियों की भूरि-भूरि प्रशंसा की।
शिक्षक दिवस के महत्व के बारे में सभी को संबोधित करते हुए विद्यालय के प्रबंधक डॉक्टर नरेंद्र प्रसाद गुप्ता ने कहा कि भारत में शिक्षक दिवस 5 सितंबर को मनाया जाता है जबकि अंतर्राष्ट्रीय शिक्षक दिवस का आयोजन 5 अक्टूबर को होता है, रोचक तथ्य यह है कि शिक्षक दिवस दुनिया भर में मनाया जाता है लेकिन सबने इसके लिए एक अलग दिन निर्धारित किया है, कुछ देशों में इस दिन अवकाश रहता है तो कहीं-कहीं यह कामकाजी दिन ही रहता है, यूनेस्को ने 5 अक्टूबर को अंतर्राष्ट्रीय शिक्षक दिवस घोषित किया था, साल 1994 से ही इसे मनाया जा रहा है। शिक्षकों के प्रति सहयोग को बढ़ावा देने और भविष्य की पीढ़ियों की आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए शिक्षकों के महत्व के प्रति जागरूकता लाने के मकसद से इसकी शुरुआत की गई थी।
शिक्षक दिवस के इतिहास के बारे में पूरी जानकारी देते हुए प्रबंधक ने कहा कि भारत में डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के सम्मान में 5 सितम्बर को शिक्षक दिवस मनाया जाता है। इस दिन देश के द्वितीय राष्ट्रपति रहे राधाकृष्णन का जन्मदिवस होता है।चीन में 1931 में नेशनल सेंट्रल यूनिवर्सिटी में शिक्षक दिवस की शुरूआत की गई थी, चीन सरकार ने 1932 में इसे स्वीकृति दी थी बाद में 1939 में कन्फ्यूशियस के जन्मदिवस, 27 अगस्त को शिक्षक दिवस घोषित किया गया लेकिन 1951 में इस घोषणा को वापस ले लिया गया।
जबकि साल 1985 में 10 सितंबर को शिक्षक दिवस घोषित किया गया, अब चीन के ज्यादातर लोग फिर से चाहते हैं कि कन्फ्यूशियस का जन्मदिवस ही शिक्षक दिवस हो, वहीं रूस में 1965 से 1994 तक अक्टूबर महीने के पहले रविवार के दिन शिक्षक दिवस मनाया जाता रहा। पर साल 1994 से विश्व शिक्षक दिवस 5 अक्टूबर को ही मनाया जाने लगा, अमेरिका में मई के पहले पूर्ण सप्ताह के मंगलवार को शिक्षक दिवस घोषित किया गया है और वहां सप्ताहभर इसके आयोजन होते हैं, थाइलैंड में हर साल 16 जनवरी को राष्ट्रीय शिक्षक दिवस मनाया जाता है, यहां 21 नवंबर, 1956 को एक प्रस्ताव लाकर शिक्षक दिवस को स्वीकृति दी गई थी, पहला शिक्षक दिवस 1957 में मनाया गया था। इस दिन यहां स्कूलों में अवकाश रहता है, ईरान में वहां के प्रोफेसर अयातुल्लाह मोर्तेजा मोतेहारी की हत्या के बाद उनकी याद में दो मई को शिक्षक दिवस मनाया जाता है। मोतेहारी की दो मई, 1980 को हत्या कर दी गई थी।
तुर्की में 24 नवंबर को शिक्षक दिवस मनाया जाता है, वहां के पहले राष्ट्रपति कमाल अतातुर्क ने यह घोषणा की थी, मलेशिया में इसे 16 मई को मनाया जाता है, वहां इस खास दिन को 'हरि गुरु' कहते हैं।
इस दौरान कीर्ति गुप्ता, संतोष शर्मा, शौकत अली, दिलीप तिवारी, घनश्याम प्रसाद, रामजी राय, असलम अली, अमृत कांत सिंह, हेमंत राय, कविंद्र वर्मा, मदन गुप्त, ओमप्रकाश वर्मा, तेज प्रकाश, आदि शिक्षक मौजूद थे, कार्यक्रम का सफल संचालन त्रिलोकी नाथ पांडे ने किया।

रिपोर्ट- विनोद कुमार गुप्ता

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
image image image image image image image

Image   Image   Image   Image  

--- Top Headlines ---