Left Post

Type Here to Get Search Results !

बलिया: इस कोटेदार के आतंक से परेशान हैं ग्रामीण, अधिकारियों पर लगाया राजनैतिक दबाव मे काम करने का आरोप


खेजुरी (बलिया) एक तरफ प्रदेश की योगी सरकार  पूरे सरकारी तंत्र में बदलाव, पारदर्शिता व जनसमस्याओं के समय रहतें सही निस्तारण के लिए लाख वायदे कर ले पर आए दिन कोई न कोई मामला सरकार के इन वायदों पर प्रश्न चिन्ह खड़ा कर देता है, ताजा मामला विकासखंड मनियर अन्तर्गत ग्राम पंचायत अहिरौली तिवारी का है,  जहां पर स्थानीय लोग कोटेदार की लापरवाही व भ्रष्टाचारी रवैया के चलते आक्रोशित है वही अब तक कोटेदार के ऊपर कोई कार्यवाही ना होने के कारण गांव के ही ग्रामीणों ने गुरुवार की शाम एक पत्रकार वार्ता मे गांव के ही कोटेदार अखिलेश कुमार यादव के खिलाफ अनियमितताओं व सनसनीखेज आरोपों की झड़ी लगाते हुए शासन प्रशासन से तत्काल इस कोटे की दुकान को जनहित में निरस्त करने की मांग की हैं।
पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए दर्जनों ग्रामीणों ने कोटेदार पर निर्धारित मूल्य से ज्यादा पैसे लेने व माल कम देने, समय से राशन का वितरण न करना व राशन लेने वालों ग्रामीणों से अभद्रतापूर्ण व्यवहार करने का सनसनीखेज आरोप लगाते हुए कहा कि कोटेदार द्वारा वजन करने की कंप्यूटर मशीन में भी सेटिंग किया गया है जिसके वजह से कंप्यूटर कांटा वजन तो सही दिखाता है लेकिन वास्तव में जो ग्रामीणों को राशन मिलता है वह वजन से बहुत कम होता है।
पत्रकार वार्ता में गांव के ही निवासी संजीव कुमार तिवारी ने बताया कि कोटेदार की अनिमितताओं, लापरवाही व भ्रष्टाचारी रवैये के बारे में कई बार संबंधित अधिकारियों को ज्ञापन व शिकायती पत्र देकर शिकायत भी की गई, जिस पर जिला पूर्ति अधिकारी द्वारा उक्त कोटेदार के क्रियाकलापों की जांच की गई जिसमें कोटेदार पूर्ण रूप से दोषी पाया गया जिसके बाद शासन द्वारा उक्त कोटेदार को जुर्माना भी किया गया, बावजूद इसके कोटेदार की मनमानी थमने का नाम नहीं ले रही है।
वहीं पत्रकार वार्ता के दौरान ग्रामीणों ने अधिकारियों पर पक्षपात करने का आरोप लगाते हुए कहा कि जिलाधिकारी, उपजिलाधिकारी, जिला पूर्ति अधिकारी को इस बाबत कई बार शिकायत की गई पर राजनैतिक पैरवी और बिरादरीवाद के चलते कोटेदार के ऊपर अभी तक कोई भी ठोस उचित कार्यवाही नहीं हो पा रही है।
ग्रामीणों ने जनहित में शासन प्रशासन के उच्च आला अधिकारियों से तत्काल इस प्रकरण में उचित कार्यवाही की मांग करते हुए उक्त कोटेदार की दुकान को निरस्त करने की मांग की है, वहीं ग्रामीणों ने शासन-प्रशासन को चेताते हुए कहा की अगर जल्द से जल्द इस बारे में कोई उचित कार्यवाही नहीं हुई तो ग्रामवासी उग्र आंदोलन को बाध्य होंगे, वहीं सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र व ज्ञापन के माध्यम से इस पूरे मामले से अवगत कराया जाएगा।
पत्रकार वार्ता में मुख्य रूप से सुनील राजभर, जनक तिवारी, युगेश तिवारी, राजीव कुमार तिवारी, नीतीश कुमार तिवारी, कृष्णकांत तिवारी, बबलू राम, सतीश तिवारी, धर्मेंद्र तिवारी, पलटू गोंड़, जालिम राजभर व अर्जुन राम आदि ग्रामीण मौजूद रहें।
रिपोर्ट- बलिया ब्यूरों लोकेश्वर पाण्डेय

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
image image image image image image image

Image   Image   Image   Image  

--- Top Headlines ---