Left Post

Type Here to Get Search Results !

बलिया: एसडीएम के अर्दली को मनबढ़ों ने पीटा, इतनों पर हुआ मुकदमा दर्ज


बाँसडीह (बलिया) बाँसडीह प्रभारी एस डीएम अन्नपूर्णा गर्ग आई ए एस के अर्दली को मनबढ़ों ने तब पीट दिया। जब अन्नपूर्णा मुख्यमंत्री के वीडियो कांफ्रेंसिंग में बैठीं थी। जानकारी के मुताबिक एस डीएम बाँसडीह जब अपने बाँसडीह कार्यालय में नही थीं तभी मनबढ़ों ने अर्दली पर आकर हाथ जड़ दिया। वहीं तहसील सभागार में तहसीलदार द्वारा बीएलओ की मीटिंग ली जा रही थी। मारपीट की इस घटना से पूरे तहसील में उथल - पुथल का माहौल बन गया। अर्दली के पीटने की सूचना पर अन्नपूर्णा गर्ग आई ए एस आनन-फानन में जिला मुख्यायल से कॉन्फ्रेंसिंग छोड़कर मौके पर पहुँच गईं। इतने में किसी ने कोतवाली प्रभारी निरीक्षक गगनराज सिंह को सूचना दी।प्रभारी निरीक्षक गगन राज ने त्वरित मौके पर पहुँच कर दो लोगों को हिरासत में ले लिया। गगन राज सिंह ने बताया कि सुबह लगभग ग्यारह बजे धनिधरा गाँव के लोग उपजिलाधिकारी बाँसडीह के कार्यालय पर आकर उनके अर्दली अरविंद कुमार सिंह से उपजिलाधिकारी अन्नपूर्णा गर्ग के बारे में पूछने लगे।उस समय उपजिलाधिकारी अन्नपूर्णा गर्ग बलिया कांफ्रेंस हाल में मुख्यमंत्री जी से वीडियो कांफ्रेंसिंग में थी। इस पर अर्दली ने उन लोगों से कहा कि मैडम अभी नही आई है। इसी बात को लेकर बात आगे बढ़ गई। उसके बाद मनबढ़ों ने अरविंद सिंह को पीट दिया। जिसके बाद एस डीएम महोदया और तहसीलदार महोदय कोतवाली पहुँचे। तहसीलदार गुलाब चंद्रा महोदय की तहरीर पर कुल पाँच लोगों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है। जिनमें मुख्य रूप से अमन शुक्ला एवं अभिमन्यु शुक्ला पुत्र संतोष शुक्ला और तीन अज्ञात  ग्राम धनिधरा  बेरुआरबारी को धारा 147, 332, 353, 504, 506, 307 आईपीसी व 7 सीएल एक्ट के तहत दो लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। शेष की तलाश जारी है।

कोई भी हो बख्शा नही जाएगा-
इस बावत प्रभारी एस डीएम अन्नपूर्णा गर्ग आई ए एस ने बताया कि मैं जिला मुख्यालय पर व्यस्त थी।उसके बाद कार्यालय आना था। किसी की कोई भी समस्या हो रोज बैठकर खुद सुनवाई करती हूँ। अगर जनहित के मामले है, प्रकरण सही है तो निष्पक्षता के साथ निपटारा करती हूँ। ऐसे में अगर कोई दबंगई करेगा तो कत्तई बर्दाश्त नही किया जाएगा। अर्दली के पीटने की सूचना मिली। मैं मौके पर आकर थाना भी पहुँची। दोषियों के खिलाफ कार्रवाई के आदेश दिए गए हैं। शेष जो भी हैं उन्हें बख्शा नही जाएगा।

रिपोर्ट- तहसील संवाददाता रविशंकर पाण्डेय

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
image image image image image image image

Image   Image   Image   Image  

--- Top Headlines ---