सिकंदरपुर (बलिया) मंगलवार को चौकी प्रभारी अमरजीत यादव की अगुवाई में जबरदस्त एंटी रोमियो अभियान चलाया गया, जिससे विद्यालय व कॉलेजों के आस-पास मडराने वाले व लड़कियों पर छींटाकशी करने वाले मजनूओं में खलबली मच गई, इस दौरान पुलिस टीम ने गांधी इंटर कॉलेज परिसर के पास से लड़कियों पर गंदी छींटाकशी करने वाले तीन मजनूओं को हिरासत में ले लिया।
मिली जानकारी के अनुसार बीते कुछ दिनों से चौकी प्रभारी अमरजीत यादव को मुखबिरों द्वारा सूचना मिल रही थी कि विद्यालय व कालेजों के आस-पास छुट्टी के समय मजनूओं के अलग-अलग दल विद्यालय व कॉलेजों के आसपास छात्राओं पर गंदी गंदी छीटाकशी कर छेड़खानी रहें हैं, सूचना पर भरोसा कर चौकी प्रभारी अमरजीत यादव ने अपनी टीम के साथ मंगलवार की दोपहर गांधी इंटर कॉलेज के पास छिपकर मजनूओं का इंतजार करने लगे इसी दौरान तीन मजनू मिथिलेश यादव पुत्र अच्छेलाल यादव निवासी बिच्छीबोझ, चंदन कुमार पुत्र बकिन्द्र राम निवासी जमुई व मुलायम यादव पुत्र हीरालाल यादव निवासी भुड़ाडीह छात्राओं पर गंदी छीटाकशी कर रहें थें, पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए इन तीनो मनचलों को रंगे हाथ अपने हिरासत मे ले लिया, स्थानीय पुलिस द्वारा की गई इस कार्यवाही की सराहना पूरे क्षेत्र मे हो रही हैं।
इस एंटी रोमियो अभियान मे मुख्य रूप से चौकी प्रभारी अमरजीत यादव, कांस्टेबल मनोज यादव, दुर्गादत्त राय, बृजेश यादव व महिला कांस्टेबल रंजना यादव मौजूद रहें।
रिपोर्ट- विनोद कुमार गुप्ता

