रतसर (बलिया) स्थानीय कस्बा स्थित उप डाकघर का लिंक 7 जुलाई से फेल होने के कारण स्पीड पोस्ट, रजिस्ट्री बुकिंग, ईएमओ, बचत खाता लेनदेन आदि कार्य बाधित हो गया है । इस डाकघर से जुड़े अन्य शाखाओं में भी कामकाज नहीं हो पा रहा है । इसके चलते आम जनों डाककर्मियों,अभिकर्ताओं को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है तथा उपभोक्ताओं से हमेशा खींच खींच होती रहती है । ग्राहक प्रतिदिन निराश होकर लौट जाते हैं । इस डाकघर में किसी भी तरह का भुगतान या जमा की प्रक्रिया सीबीएस इंटरनेट सिस्टम से होती है लेकिन यह सिस्टम आए दिन लिंक फेल होने की बीमारी से जूझ रहा है ।हर एक-दो दिन बाद गड़बड़ी आ जाती है ।इस बार एक माह से अधिक समय से लिंक फेल होने से डाक सेवा पूरी तरह से ठप हो गई है ।इस संबंध में उप डाकपाल प्रभात कुमार ने "खबरें आजतक Live" वेब मीडिया से बातचीत में बताया कि पिछले माह भारी बारिश होने के चलते यह टेक्निकल समस्या उत्पन्न हो गई है । इस टेक्निकल परेशानी के बाबत ग्राहकों की सुविधा के लिए अपने कर्मचारी को बलिया मुख्य डाकघर पर भेजकर कार्य करा रहा हूं तथा संबंधित विभागीय अधिकारियों को हमारे स्तर से कई बार लिखित रूप से अवगत कराया जा चुका है किंतु अभी तक कोई टेक्निकल सुधार नहीं हो सका है, वहीं इस बारे में अधीक्षक डाकघर बलिया से बात करने पर आश्वासन मिला है कि जल्द से जल्द इस टेक्निकल परेशानी को ठीक करा लिया जायेगा, जैसे ही लिंक में टेक्निकल सुधार हो जाएगा वैसे ही इस डाकघर पर पुनः पूर्ववत कार्य बहाल करा दिया जाएगा।
रिपोर्ट- बलिया ब्यूरो लोकेश्वर पाण्डेय


