सिकंदरपुर (बलिया) उत्तर प्रदेश सरकार के निर्देशानुसार बिजली विभाग मे लगातार हो रहें वित्तीय घाटे को पुरा करने व विभाग को कर्ज से उबारने के उद्देश्य से रविवार को बिजली विभाग के एसडीओ विरेन्द्र कुमार व जेई जितेंद्र कुमार के निर्देशन मे बिजली विभाग की दो टीमों ने अलग बिजली बिल बकायादारों के खिलाफ जबरदस्त अभियान चलाया जिसके चलते बकायादारों मे खलबली मच गई, एक तरफ एसडीओ विरेन्द्र कुमार की टीम ने मुख्य बाजार मार्ग व चकखान मे 17 बकायादारों का कनेक्शन काटा वहीं जेई जितेन्द्र कुमार की टीम ने बालुपुर रोड मे ताबड़तोड़ कार्यवाही करते हुए 20 बकायादारों का बिजली कनेक्शन काट दिया, इस पूरे कार्यवाही के दौरान विभाग ने लगभग दो लाख पचास हजार रूपये की वसूली भी किया।
इस कार्यवाही के दौरान उपेन्द्र यादव, उमेश यादव, रंजीत कुमार, गोविन्द तिवारी, अमरजीत, राजेश अन्य लाइनमैन मौजूद रहें।
रिपोर्ट- विनोद कुमार गुप्ता

