बांसडीह (बलिया) शासन की ओर से भेजे गए प्रभारी अधिकारी सेंथिल पांडियन सी ने अपने दो दिवसीय दौरे के दूसरे दिन बाँसडीह बिधानसभा के मनियर क्षेत्र के ककरघट्टा जाकर कटानरोधी कार्य का जायजा लिया। उन्होंने इंजीनियरों को निर्देश दिया कि 10 दिनों के अंदर कार्य पूरा हो जाना चाहिए। कार्य की गुणवत्ता से अगर कोई खिलवाड़ हुआ तो शासन स्तर से बड़ी कार्रवाई होगी। उन्होंने एक बार फिर इंजीनियर से कहा कि यहां कार्य आबादी बचाने के लिए हो रहा है, लिहाजा एक-एक बोरी डालते वक्त विभाग के इंजीनियर वहां जरूर मौजूद रहने चाहिए। उन्होंने कहा कि जनपद में बाढ़ व कटान से प्रभावित रहने वाला यह जनपद है। ऐसे में यहां त्वरित काम हो, इस पर मेरा विशेष फोकस होगा।
इस भ्रमण के दौरान प्रभारी अधिकारी ने रसड़ा में निर्माणाधीन 400 केवीए विद्युत सब स्टेशन के निरीक्षण के दौरान प्रभारी अधिकारी सेंथिल पांडियन सी ने प्रमुख इंजीनियर से पूछताछ की। कहा कि इस पावर ग्रिड की उपयोगिता के बारे में समझाएं। लेकिन इंजीनियर ठीक से समझाने में सफल नहीं हो सके। इस पर सेंथिल पांडियन ने स्वयं उस ग्रिड से संबंधित जानकारी दी और उसकी उपयोगिता को सबसे साझा किया। बताया कि इस विद्युत सब स्टेशन के पूरा होने के लिए अगस्त तक का समय तय है, लेकिन जून महीना बाद ही इसके पूरा हो जाने की उम्मीद बताई गई है। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी भवानी सिंह खंगारोत, एसडीएम रसड़ा विपिन कुमार जैन, एसडीएम बांसडीह अन्नपूर्णा गर्ग, मुख्य विकास अधिकारी बद्रीनाथ सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक विजयपाल सिंह, रसड़ा कोतवाल ज्ञानेश्वर मिश्रा आदि साथ थे।
रिपोर्ट- तहसील संवाददाता रविशंकर पाण्डेय