वाराणसी (ब्यूरो) वाराणसी के राल्हुपर रामनगर बंदरगाह का निर्माण अपने अंतिम तैयारी में है 1620 किमी लंबी जल परियोजना एवं बंदरगाह का उद्वघाटन 12 नंवबर को पीएम नरेंद्र मोदी के कर कमलो द्वारा होगा, बंदरगाह निर्माण परियोजना की कुल लागत लगभग 4200 करोड़ रूपये खर्च होना है अब तक फेज 1 की सभी तैयारी लगभग पूर्ण हो चुका है कई फेज पर निर्माण कार्य जारी है।
बनेंगे फ्लोटिंग टर्मिनल-
हल्दिया से वाराणसी के बीच 16 स्थानों पर फ्लोटिंग टर्मिनल बनाये जा रहे है इनमे वाराणसी में बड़ा बंदरगाह होगा बाकी स्थानों पर छोटे छोटे टर्मिनल बन रहे है जिससे कि जहाजो से आने वाले मॉल को आसानी से उतारा जायेगा।
रिपोर्ट- वाराणसी ब्यूरो अब्दुल्ला हाशमी


