रतसर (बलिया) क्षेत्र के ग्राम जनऊपुर में झंडा समिति के संजोजकत्व में हनुमान जयंती के दो दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया गया जिसमें राम चरित्र मानस के कथाकार पंडित आशुतोष जी महाराज द्वारा हनुमान जी की महिमा का वर्णन बहुत ही सुंदर प्रस्तुत किया गया माता सीता जी हनुमान जी से पूछती हैं कि हनुमान जी अग्नि अपना पराया नहीं पहचानती परन्तु पूरे सोने की लंका जलकर खाक हो गई । आखिर आप की पूंछ क्यों नहीं जली। इस पर पवनसुत हनुमान जी ने कहां जहां मां बैठी हो वहां बेटा कैसे जल सकता है। उस अग्नि में तो आप स्वयं मौजूद थी । और जहां मां मौजूद है वहां बेटे का अहित ,कैसे हो सकता है। यह अध्यात्मिक प्रसंग को सुनकर कथा में बैठे श्रोता भाव विभोर हो गए।
टुनटुन उपाध्याय अध्यक्ष फेफना विधानसभा भा.ज.पा., ने रात्रि में फीता काटकर नारदीय मुकाबला की शुरुआत की सुरेश तिवारी ,आरा,( बिहार) व कुंवर कमलबास, डुमरांव, (बिहार ) ने अपनी संगीत के सुरों पर श्रोताओं को रात भर खूब झूमाया तथा जनऊ बाबा साहित्य संस्था "निर्झर " द्वारा आयोजित जनऊ बाबा गौरव सम्मान कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि चौकी प्रभारी, रतसर , देवेंद्र नाथ दुबे ने इसरो के कार्यरत वैज्ञानिक तपन कुमार एवं पर्यावरण के प्रति अलख जगाने वाले समाजसेवी, हवलदार बबन पांडे को स्मृति चिन्ह, मेंडल ,साल एवं प्रशस्ति पत्र देकर मंच से सम्मानित किया ।इस अवसर पर डॉ ओंकार नाथ पांडे, मुक्तेश्वर पांडे, मनोज पांडे ,राजेश पांडे पूर्व प्रधान ,धर्मेंद्र आदि मौजूद थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता राधेश्याम एवं संचालन धनेश पांडे द्वारा हुआ।
रिपोर्ट- बलिया ब्यूरो लोकेश्वर पाण्डेय


