रतसर (बलिया) स्थानीय कस्बा क्षेत्र के पकड़ीतर मे बीते बुधवार को मां काली के श्रद्धालु भक्तजनों के दर्शनार्थ मां के पट खोल दिये गये, नीशिथ रात्रि वैदिक मंत्रोच्चार से हुआ पूजन। श्री श्री काली पूजा समिति, पकड़ीतर रतसर अध्यक्ष सत्येंद्र गुप्ता "खबरे आजतक Live" भेंट वार्ता में कहा कि श्रद्धालु, भक्तजनों के दर्शनार्थ, पूजन के लिए मां काली के पट खुल गए हैं। समिति के राजेश, आतिश, प्रिंस आदि के साथ लगभग स्थानीय 20 से 25 लड़कों के लगातार सहयोग से 15 दिन लगातार कार्य करने के उपरांत भव्य पंडाल का निर्माण हुआ है। जिसमें लकड़ी कपड़ा कार्क आदि सामानो का प्रयोग किया गया है।
जिसमें मां काली के रौद्र स्वरूप को शांत करने के लिए ,भूमि पर लेटी हुई भगवान शंकर प्रतिमा है। उसके बगल में शिवलिंग की झांकी भी है। पंडाल में दो द्वार बने हुए हैं जिसमें प्रवेश द्वार है और दूसरे से दर्शनोंप्रांत श्रद्धालु भक्तजन बाहर आ सकेंगे। प्रतिदिन पूजन, हवन, आरती के साथ विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन के साथ 9 नवम्बर दिन शुक्रवार को दो गोला रात्रि जागरण का आयोजन है। जिसमें मुकेश सिंह देहाती, साथी कलाकार , सिवान,( बिहार) व शशि अनाड़ी करम्मर, बलिया (उत्तर प्रदेश) के साथ होना निश्चित है। कार्यक्रम मे काफी भीड़ आने के मद्देनजर सारी तैयारियां अंतिम चरण मे पूरी हो रही है ।
रिपोर्ट- बलिया ब्यूरो लोकेश्वर पाण्डेय


