रतसर (बलिया) स्थानीय कस्बा क्षेत्र मे छठ पर्व को लेकर सदर बाजार में नए साज सज्जा के साथ सभी दुकानें सज चुकी है, कस्बा व गांव क्षेत्र से ग्राहकों की भीड़ बाजार मे उमड़ चुकी हैं, मेन सदर बाजार की चौड़ाई कम होने तथा कपड़े, फल,फूल, पूजा आदि की दुकानें सजने व बढ़ने तथा क्षेत्रीय ग्राहकों के पर्व पर एक साथ खरीदारी को लेकर लोगों से खचाखच भरे बाजार में पैर रखना तक मुश्किल हो जाता है। इस परेशानी के बाबत पूछे जाने पर खबरें आजतक Live से भेंट वार्ता में कुमारी स्मृति सिंह ग्राम प्रधान रतसर कलां व मनोज सिंह ग्राम प्रधान रतसड़ खुर्द ने लोगों को छठ पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए कहा कि बाजार में किसी प्रकार की लोगों को परेशानी, अव्यवस्था का सामना ना करना पड़े इस वजह से गांधी आश्रम चौराहे से पकड़ी तर दक्षिण चट्टी तिन मोहानी तक जड़ वाहन के साथ तिपहिया वाहन का प्रवेश वर्जित है, आगे सभी से निवेदन करते हुए कहा कि मेन बाजार में दोपहिया वाहन साइकिल आदि बीच रास्ते में लावारिस खड़ी न करें सुंदर, सुव्यवस्था के सहयोग में अपना योगदान करें।
चौकी प्रभारी रतसर देवेंद्रनाथ दुबे ने कहा कि मेन सदर बाजार में किसी प्रकार के जड़ वाहन, चार पहिया वाहन, व तीन पहिया वाहन का प्रवेश सख्त वर्जित है व दो पहिया वाहन,सायकिल आदि इधर उधर खड़ी कर लावारिश न छोड़े, सभी वाहन चालक बाईपास रोड का प्रयोग करें ।आगे कहा कि छठपूजा के मद्देनज़र किसी भी प्रकार की अव्यवस्था फैलाने वाले के साथ पुलिस प्रशासन सख्ती के साथ निपटेगा व उसके विरुद्ध सख्त से सख्त कानूनी कार्यवाही की जाएगी।
रिपोर्ट- बलिया ब्यूरो लोकेश्वर पाण्डेय


