सिकंदरपुर (बलिया) क्षेत्र के ज्ञानकुंज एकेडमी बंशी बाजार के प्रांगण मे रविवार की सुबह बाल मेले का आयोजन किया गया, मेले का उद्घाटन क्षेत्रीय विधायक प्रतिनिधि अंजनी यादव ने फीता काटकर किया। अंजनी यादव ने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि विद्यालय इस मेले का आयोजन इसलिए करता है कि छात्र-छात्राओं में व्यवहारिक ज्ञान तथा व्यवसायिक कुशलता का संचार भी हो ऐसे आयोजन जहां एक ओर कठिन परिस्थितियों में जीवन यापन का मार्ग प्रशस्त करता हैं वहीं दूसरी ओर हमारे देश का भविष्य स्वस्थ और कुशल नागरिक के हाथों सुरक्षित होता हुआ दिखाई पड़ता है।
विद्यालय के प्रबंधक डॉक्टर डीएन सिंह ने बताया कि इस मेले में छात्र-छात्राओं की ओर से कुल 80 अलग अलग आइटम की दुकानें स्थापित की गई थी, जादू और आइसक्रीम के स्टाल इस लिहाज से लगाया गया था कि इस आयोजन को मुकम्मल मेले का रूप दिया जा सके, विद्यालय अपनी ओर से नव उदयीमान छात्र व्यवसायियों को स्थान, सुरक्षा, संरचना ही मुहैया कराता है, शेष की व्यवस्था ये विद्यार्थी स्वयं करते हैं और लाभ कमा कर घर ले जाते हैं इस आयोजन से तो इतना जरूर है कि छात्रों में आत्मसम्मान के साथ जीवन यापन की कला भी आ जाती है। विद्यालय का पांचवी कक्षा का छात्र आयुष तिवारी द्वारा मेले में रिंग गेम का स्टाल लगाया गया था जिसमें उसके द्वारा कुल खर्च 150 रूपया किया गया था लेकिन गेम से उसको 635 रुपए प्राप्त हुए जिसमें उसको काफी मुनाफा मिला जब उससे इस बाबत पूछा गया तो उसने बताया कि पिछले बार भी यह गेम हम 3 छात्रों के साथ मिलकर किए थे जिसमें लागत से दोगुना फायदा हुआ था लेकिन इस बार यह गेम अकेले किया हूं लेकिन इस बार 3 गुना फायदा हुआ जिससे काफी खुश हूं और जब भी मेले में इस तरह का आयोजन होगा मैं हमेशा शामिल होता रहूंगा।
प्रधानाचार्य श्रीमती सुधा पांडे ने बताया कि पारंपरिक तौर पर यह मेला भारत के प्रथम प्रधानमंत्री स्वर्गीय पंडित जवाहरलाल नेहरू के जन्म दिवस 14 नवंबर को आयोजित होता रहा है यह संयोग है कि इस वर्ष 14 नवंबर का दिन हिंदुओं के महापर्व सूर्य षष्ठी के दिन हो गया है, इसलिए बाल मेले का आयोजन 11 नवंबर को किया गया है, हमारा उद्देश्य इस देश के समस्त धर्मो, रीति-रिवाजों और त्यौहारों के प्रति समभाव का रहा है इसलिए यह विद्यालय योग्यता के साथ आयोजित करता है, इसी क्रम में इस देश के महापुरुषों स्वतंत्रता सेनानियों कुशल राजनीतिज्ञों के जीवन का परिचय छात्रों को दिया जाता है और यह बाल मेला चाचा नेहरू की स्मृतियों को बाल मेला के साथ संबंद्ध करता हुआ इन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करता है।
अध्यक्ष श्री ज्योति स्वरूप पांडे ने कहा कि हमारे बच्चे स्वस्थ, सम्मानित, कुशल और पूर्ण हो यही आज के मेले का उद्देश्य है, हमें विश्वास है हमारे छात्र हमारे देश की सेवा कीन्ही भी परिस्थितियों में पूरी क्षमता के साथ करेंगे, विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने मेले में घूम कर विविध व्यंजनों का स्वाद लिया मेले का लुत्फ उठाया और आइसक्रीम तथा जादू देखकर भरपूर मनोरंजन भी किया, मेले के कुशल प्रबंधन में मेला प्रभारी राकेश पांडे प्रवक्ता गणित अपने टीम के साथ पैनी दृष्टि जमाए रहे वहीं दूसरी और सुरक्षा प्रभारी श्री दिलीप पांडे विभागाध्यक्ष गणित चक्रमण करते दिखे।
इस अवसर पर उपप्रधानाचार्य श्रीमती शीला सिंह, प्रियंका तिवारी, नीरज उपाध्याय, लक्ष्मण चौहान उपाध्याय सर, रंजीत शर्मा एवं समस्त शिक्षक एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारी उपस्थित रहे।
