वाराणसी (ब्यूरो) चौबेपुर थाना क्षेत्र के रजवाड़ी गांव में शुक्रवार को दोपहर लगभग 40 वर्षीय महिला मीना देवी के मुंह में कपड़ा ठूंस कर कुदाल से वार कर उसकी नृशंस हत्या कर दी गई थी । इस मामले में पुलिस ने खुलासा करते हुए आरोपी पड़ोस के रहने वाले तथा रिश्ते में भतीजा लगने वाले प्रदीप निषाद नामक युवक को गिरफ्तार कर उसकी निशानदेही पर खून से सने कपड़े कुदाल बरामद कर लिया है ।
शनिवार को दोपहर पुलिस लाइन के संगोष्ठी सदन में घटना का खुलासा करते हुए पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अमित कुमार तथा क्षेत्राधिकारी पिंडरा सुरेंद्रनाथ ने बताया कि शुक्रवार को रजवाड़ी गांव निवासी चौथी निषाद अपने दोनों बच्चों को लेकर लक्ष्मी पूजा विसर्जन का जुलूस देखने गया था । घर पर उसकी पत्नी मीना अकेली थी । इसी बीच पड़ोस में रहने वाला प्रदीप उसके घर पहुंचा और मीना से शारीरिक संबंध बनाने को कहा । जिस पर मीना ने विरोध करते हुए शोर मचाना शुरू किया तो प्रदीप ने उसके मुंह में कपड़ा ठूंस कर जबरदस्ती उसके साथ संबंध बनाया । लेकिन मीना इस बारे में सबको बताने की बात कर कर उसे धमकी दे रही थी । इसलिए प्रदीप ने उसकी कुदाल से वार कर निशांत हत्या कर दी । वह राजबाड़ी तिराहे से कहीं भागने की फिराक में था तभी पुलिस ने उसे दबोच लिया । पकड़े जाने के बाद उसने पुलिस के सामने अपने गुनाह कबूल कर लिए । अभियुक्त को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में थानाध्यक्ष विश्वनाथ प्रताप सिंह, उप निरीक्षक प्रद्युम्न मणि त्रिपाठी, विनीत कुमार गौतम, आरक्षी उपेंद्र यादव, सत्य प्रकाश तिवारी, विमल कुमार पांडे तथा मुख्य आरक्षी चालक श्रीकांत यादव शामिल रहे ।
रिपोर्ट- वाराणसी ब्यूरो अब्दुल्ला हाशमी

