रतसर (बलिया) स्थानीय कस्बे के अमडरिया गांव में शुक्रवार को 3 बजे से आदर्श युवा स्टार कमेटी अमडरिया (यादव बस्ती) के संरक्षक आलोक यादव तथा अध्यक्ष रोहित यादव व अन्य के संयोजकत्व में माँ लक्ष्मी प्रतिमा विसर्जन हेतु एक भव्य जुलूस निकाला गया ।पूर्व माध्यमिक विद्यालय अमडरिया के प्रांगण में घुड़दौड़ का अयोजन किया गया जिसकी भव्यता देखने लायक था ।गाजे-बाजे के साथ सैकड़ो की संख्या में श्रद्धालु ,छब्बीस घोड़े,तीन ऊंट व दो हाथी इस जुलूस को भव्यता प्रदान कर रहे थे ।अरविंद यादव ,आलोक यादव व अन्य एक खुली जीप में चल रहे थे तथा जुलूस को आवश्यक दिशा निर्देश भी दे रहे थे ताकि अनुशासन बना रहे ।जुलूस की भव्यता पर अरविंद यादव ने बताया कि गांव तथा कमेटी के अधिकतर सदस्य आर्मी में तथा अन्य सेवाओं में है ।उनका सहयोग ही इसे भव्य एवं अनुशासित बनाता है ।इस जुलूस में मुख्यरूप से प्रदीप यादव, अंकित, अभयशंकर, अशोक, राजकुमार, अभिषेक, जितेंद्र, मनोज, धर्मेंद्र, अवधेश, राकेश, अमित, दारा सिंह, पंकज, अमरजीत, अमित व रंजीत यादव आदि कमेटी के सदस्य थे ।
यह जुलूस छतवा से पकडीतर रतसर बाजार होते हुए गांधी आश्रम चौराहा पहुँचा जहा यातायात को नियंत्रित करने में प्रशासन को काफी मसक्कत का सामना करना पड़ा ।पुलिस प्रशासन द्वारा जगह-जगह शांति व्यवस्था के लिए सुरक्षा व्यवस्था की गई थी जिसमे एक प्लाटून पी०ए०सी०,पांच सब इंस्पेक्टर ,20 कॉन्स्टेबल, एक फायर सर्विस की व्यवस्था थी ।चौकी प्रभारी रतसर श्री देवेंद्र नाथ दूबे, हेड कांस्टेबल नंदलाल सिंह और अपनी पूरी टीम के साथ मौजूद रहे, शांतिपूर्ण तरिके से विसर्जन को सम्पन्न कराने के लिए क्षेत्रीय ग्रामीणों ने रतसर चौकी प्रभारी श्री देवेंद्र नाथ दुबे की तारीफ की ।
रिपोर्ट- संवाददाता डॉ अभिषेक पाण्डेय


