Left Post

Type Here to Get Search Results !

बलिया: मिजिल्स-रुबैला को हराएंगे, ये टीकाकरण अभियान सफल बनाएंगे


गड़वार (बलिया)  विकास खण्ड-गड़वार के ड्वाकरा हाल में शनिवार को विकास खण्ड अंतर्गत अवस्थित समस्त प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों के प्रधानाध्यापक एवं एक-एक सहायक अध्यापकों को मिजल्स-रुबैला टीकाकरण अभियान के अंतर्गत प्रशिक्षणार्थ एक शिविर का आयोजन किया गया ।इस प्रशिक्षण शिविर में मुख्य प्रशिक्षक डॉ केशव व डॉ देवेंद्र यादव रहे ।डॉ केशव ने बताया कि एक राष्ट्रव्यापी अभियान के अंतर्गत खसरा व रुबैला के प्रति सुरक्षा प्रदान करने के लिए खसरा-रूबेला (एम०आर०) का एक टीका स्कूलों एवं आउटरीच सत्रों में आरंभ किया जाएगा ।इस अभियान के अंतर्गत 9 माह से 15 वर्ष तक के आयु वर्ग के बच्चों को यह टीका लगाया जाएगा भले ही पहले उन्हें यह टीका दिया जा चुका हो ।डॉ केशव ने बताया कि 15 वर्ष तक के अधिकांश बच्चे स्कूलों में पढ़ते है ।इसलिए इस टीकाकरण अभियान में आपकी महती भूमिका है ।आप अपने स्कूल में अभिभावकों की एक मीटिंग बुलाकर उन्हें इस टीकाकरण के बारे में बताए व उनका शंका समाधान करें ।टीकाकरण के दिन बच्चे नाश्ता करके आये खाली पेट नही।टीका लगने के बाद कम से कम 30 मिनट तक बच्चे को अपनी निगरानी में रखें ।यह टीका बहुत सुरक्षित है परंतु यदि किसी बच्चे को बुखार या आंखों में लालिमा हो जाय तो सुपरवाइजर या ए०एन०एम० को सूचित करें।
डॉ केशव ने कहा कि जो बच्चे अस्पताल में भर्ती हो,जिन्हें अत्यधिक बुखार या गंभीर बीमारी जैसे बेहोशी, दौरे पड़ना हो उन्हें यह टीका नही लगाना है ।खसरा एक जानलेवा रोग है ।आप सभी गुरुजनों से अनुरोध है कि इस अभियान को सफल बनाने में अपनी महती भूमिका निभायें तथा भावी पीढ़ी को सुरक्षित रखें । इस प्रशिक्षण में ए बी आर सी श्री राजेश कुमार मिश्र ने कहा कि हम सब अध्यापकबन्धु मिलकर इस अभियान को शतप्रतिशत सफल बनाएंगे तथा नवनिहालो के सुरक्षित भविष्य की नींव रखेंगे ।
 
रिपोर्ट- संवाददाता डॉ अभिषेक पाण्डेय

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
image image image image image image image

Image   Image   Image   Image  

--- Top Headlines ---